Brandon King Injury Update : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मेजबान वेस्टइंडीज को सुपर-8 के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम के लिए एक और बुरी खबर आई। टीम के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग इंजरी का शिकार हो गए। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैच में रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। साइड स्ट्रेन के चलते वो अपनी पारी को कंपलीट नहीं कर पाए थे। अब उनकी इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट के मुताबिक ब्रैंडन किंग का एमआरआई स्कैन हुआ है और रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में ब्रैंडन किंग जब 13 गेंद पर 23 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी उन्हें इंजरी की शिकायत हुई। वेस्टइंडीज की पारी के चौथे ओवर के दौरान गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में ब्रैंडन किंग चोटिल हो गए। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। फिजियो ने आकर मैदान में उनका प्राथमिक उपचार किया लेकिन इसके बावजूद वो आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाए। उन्हें इसके बाद रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। वेस्टइंडीज बोर्ड ने ब्रैंडन किंग की इंजरी को लेकर जानकारी दी कि उन्हें साइड स्ट्रेन हुआ है।
ब्रैंडन किंग के एमआरआई स्कैन रिपोर्ट का इंतजार है
अब एक और बड़ी अपडेट वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ब्रैंडन किंग को लेकर दी है। बोर्ड ने ट्वीट करके बताया,
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने टीम के साथ बारबाडोस ट्रैवल किया है। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्हें जो चोट लगी थी, उसका आंकलन करने के लिए उनका स्कैन कराना गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज की मेडिकल टीम ने जो एमआरआई स्कैन किया है उसके रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है। बोर्ड में हर कोई ब्रैंडन किंग के जल्द ठीक होने की कामना करता है।
आपको बता दें कि ब्रैंडन किंग की चोट अगर ज्यादा गंभीर हुई तो फिर वो पूरे टूर्नामेंट से भी बाहर हो सकते हैं और ये वेस्टइंडीज के लिए अच्छी खबर नहीं कही जा सकती है। इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते वक्त ब्रैंडन किंग अच्छे लय में दिख रहे थे और अगर वो चोटिल ना हुए होते तो फिर बड़ा स्कोर बना सकते थे। मेजबान टीम यही चाहेगी कि वो पूरी तरह से फिट हो जाएं।