T20 World Cup 2024 West Indies Semifinal Scenario : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के मुकाबले शुरु हो चुके हैं। अभी तक ग्रुप 2 में कुल मिलाकर दो मैच खेले गए हैं जिसमें इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की। इन दो मैचों के बाद मेजबान वेस्टइंडीज पर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। वेस्टइंडीज की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा और इसी वजह से उनकी मुश्किल बढ़ गई है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को एकतरफा 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने इस टार्गेट को 17.3 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड की तरफ से फिल साल्ट और जॉनी बेयरेस्टो ने काफी तूफानी बल्लेबाजी की।
सुपर-8 में अपने पहले ही मैच में वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी और इसी वजह से उनके लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। इंग्लैंड की टीम ने बेहतरीन तरीके से जीत हासिल की और वो ग्रुप-2 में पहले नंबर पर आ गए हैं। उनका नेट रन रेट भी +1.343 हो गया है। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने भी यूएसए के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की। इसी वजह से वो प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर हैं। यूएसए की टीम हार के बावजूद तीसरे नंबर पर है, क्योंकि उन्हें साउथ अफ्रीका से बड़ी हार नहीं मिली थी और उन्होंने काफी कड़ी टक्कर दी थी।
एक और हार वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप से कर देगी बाहर
जबकि मेजबान वेस्टइंडीज की टीम ग्रुप-2 में सबसे निचले पायदान पर है। उन्हें काफी बड़े मार्जिन से शिकस्त मिली और इसी वजह से वो आखिरी पायदान पर चले गए हैं। अब अगर कैरेबियाई टीम को सेमीफाइनल में जाना है तो फिर अपने अगले मैच में यूएस को बड़े अंतर से हराना होगा ताकि उनके नेट रन रेट में सुधार आए। जबकि इसके बाद आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी बड़ी जीत हासिल करनी होगी। अगर वेस्टइंडीज एक और मुकाबला हारती है तो फिर वो वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएंगे।