West Indies vs Papua New Guinea, 2nd Match Preview: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में आज पहला मुकाबला मेजबान यूएसए और कनाडा के बीच खेला गया। डलास में खेले गए इस मुकाबले को अमेरिका ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है और टूर्नामेंट का आगाज धमाकेदार अंदाज से किया है। यूएसए के अलावा इस टी20 वर्ल्ड कप की सह-मेजबानी कर रहे वेस्टइंडीज भी आज अपने अभियान की शुरुआत पापुआ न्यू गिनी के साथ होने वाले मुकाबले से करेगी। दोनों टीमें पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाबला खेलती हुई नजर दिखाई देंगी।
ग्रुप सी के इस मुकाबले से पहले गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भव्य आयोजन होगा, जहाँ विंडीज देशों की संस्कृति को दर्शाया जायेगा और टी20 वर्ल्ड कप का आगाज कैरिबियाई देशों में किया जायेगा। वेस्टइंडीज और पीएनजी के अलावा ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और युगांडा टीम मौजूद हैं और यह ग्रुप इस टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक ग्रुप माना जा रहा है। पीएनजी के खिलाफ विंडीज का पलड़ा भारी नजर आता हैं, क्योंकि विंडीज में विस्फोटक बल्लेबाजों के साथ जबरदस्त गेंदबाज भी मौजूद है।ं
संभावित एकादश
West Indies
ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ।
PNG
टोनी उरा, सेसा बाउ, असदुल्लाह वाला (कप्तान), लेगा सियाका, हिरी हिरी, हिला वेरे, चाड सोपर, किपलिंग डोरिगा, एली नाओ, काबुआ मोरिया, सेमो कामिया।
पिच और मौसम की जानकारी
प्रोविडेंस स्टेडियम गयाना की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को भरपूर मदद मिलती है। 13 साल पहले इस मैदान पर 169 रन का सबसे बड़ा स्कोर देखने को मिला था। हालांकि साल 2022 से यहाँ खेले गए टी20 मैचों का औसतन स्कोर 168 के करीब का रहा है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 24 मैच में 11 में जीत मिली है, जबकि 12 बार दूसरी बल्लेबाजी टीम को जीत मिली है। मौसम की बात करें तो हल्की बारिश के आसार है और बादल छाये रहेंगे लेकिन पूरे दिन सूरज निकला रहेगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस रात 7:30 बजे होगा। मुकाबला रात 8:00 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला हॉटस्टार एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।