T20 World Cup में श्रीलंका की एकतरफा जीत, नामीबिया की टीम सिर्फ 96 रनों पर ढेर

T20 World Cup - Sri Lanka vs Namibia
T20 World Cup - Sri Lanka vs Namibia

T20 World Cup के चौथे मैच में श्रीलंका ने नामीबिया को सात विकेट से हराकर जीत के साथ शुरुआत की। अबू धाबी में खेले गए ग्रुप ए के मुकाबले में पहले खेलते हुए नामीबिया की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही और सिर्फ 96 रनों पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में श्रीलंका ने 14वें ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और यह एकदम सही साबित हुआ। पावरप्ले के अंदर नामीबिया ने दो विकेट गंवाए और 6 ओवर के बाद स्कोर 30/2 था। क्रेग विलियम्स (36 गेंद 29) और गेरहार्ड इरास्मस (19 गेंद 20) ने तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े, लेकिन 13वें ओवर में 68 के स्कोर पर इरास्मस के आउट होने के बाद नामीबिया की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई और आखिरी ओवर में पूरी टीम 96 रनों पर सिमट गई।

68/2 से स्कोर 96/10 हो गया और नामीबिया ने आठ विकेट सिर्फ 28 रनों में गँवा दिए। विलियम्स और इरास्मस के अलावा सिर्फ जेजे स्मिट (12) ही 10 से ज्यादा रन बना सके। श्रीलंका की तरफ से थिकशाना के अलावा वानिन्दु हसरंगा और लाहिरू कुमारा ने दो-दो एवं चमिका करुणारत्ने और दुश्मांथा चमीरा ने एक-एक विकेट लिया।

Enter caption
T20 World Cup - Sri Lanka vs Namibia

लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की शुरुआत भी काफी खराब रही और छठे ओवर में 26 के स्कोर तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। कुसल परेरा 11, पैथुम निसांका 5 और दिनेश चंडीमल भी 5 रन बनाकर आउट हुए। हालाँकि इसके बाद भानुका राजापक्सा (27 गेंद 42*) ने अविष्का फर्नांडो (28 गेंद 30*) के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को 39 गेंद शेष रहते जीत दिला। दी। नामीबिया की तरफ से रुबेन ट्रंपलमान, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़ और जेजे स्मिट ने एक-एक विकेट लिया।

20 अक्टूबर को ग्रुप ए में नामीबिया का सामना नीदरलैंड्स और श्रीलंका का सामना आयरलैंड के खिलाफ होगा।

T20 World Cup 2021 पहले राउंड का शेड्यूल

Quick Links

Edited by Prashant