ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम को 7 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया। श्रीलंका की टीम के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के सामन असहाय नज़र आए। कंगारू कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने टीम की जीत के बाद एक बड़ी प्रतिक्रिया दी।
आरोन फिंच ने कहा कि मैं बहुत खुश हूँ। मेरी पारी असामान्य और खराब थी। मैं गेंद को हिट नहीं कर सका। जिस तरह से हमने बल्ले से कनेक्ट किया वह ठीक था। विकेट सीम कर रहा था, इसलिए पारी को सेट करना अहम था। यह अच्छा होता अगर मैंने पहले हिट किया होता। क्लिनिकल पारी रही। उन्होंने हार्ड लेंथ से गेंदबाजी की जो मुश्किल रही। बड़ा मैदान है इसलिए खड़े होकर डिलीवर करना मुश्किल होता है। दो अंक अर्जित करना अच्छा है।
स्टोइनिस की पारी को लेकर फिंच ने कहा कि यह काफी खास पारी थी। उस इरादे से बाहर आना मुख्य बात है। जब आप बल्लेबाजी करने उतरते हैं और क्रीज पर मौजूद होते हैं, तो टी20 क्रिकेट में यह आधी लड़ाई होती है। जब आपके पास वह कौशल है, तो यह एक अच्छा कॉम्बो है। इंग्लैंड के खिलाफ अगले मैच के लिए फिंच ने कहा कि उनके खिलाफ खेलना हमेशा शानदार होता है चाहे कोई भी प्रारूप हो।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट पर 157 रनों का स्कोर हासिल किया। जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 17वें ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। मार्कस स्टोइनिस ने धमाकेदार पारी खेलते हुए नाबाद 59 रन बनाए।