T20 World Cup Asia Qualifier Regional Final में आज दोनों सेमीफाइनल खेले गये। पहले सेमीफाइनल में ओमान ने बहरीन को 10 विकेट और दूसरे सेमीफाइनल में नेपाल ने यूएई को 8 विकेट से हराकर न सिर्फ फाइनल में प्रवेश किया, बल्कि अगले साल वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई भी कर गये। गौरतलब है कि अगले साल के वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से 18 टीमों का फैसला हो चुका है।
पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए बहरीन की टीम ने 20 ओवर में 106/9 का मामूली स्कोर बनाया, जिसमें इमरान अली ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाये और अहमेर बिन निसार ने 26 रनों की नाबाद पारी खेली। लक्ष्य के जवाब में ओमान ने 14.2 ओवर में ही बिना विकेट खोये एकतरफा जीत हासिल कर ली, जिसमें कश्यप प्रजापति (57*) और प्रतिक अठावले (50*) ने अर्धशतकीय पारियां खेली और अविजित साझेदारी निभाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। ओमान के आकिब इल्यास को सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा शकील अहमद ने दो विकेट लिए थे।
दूसरे सेमीफाइनल में यूएई ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 134/9 का स्कोर बनाया, जिसमें वृत्य अरविन्द ने 51 गेंदों में 64 रनों की बढ़िया पारी खेली। गेंदबाजी में कुशल मल्ला ने सिर्फ 11 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, वहीं संदीप लामिचाने ने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर दो विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में नेपाल ने 17.1 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर ही जीत हासिल कर ली। आसिफ शेख को 51 गेंदों में 64 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा कप्तान रोहित पॉडेल ने 20 गेंदों में 34 रनों की नाबाद तेज़ पारी खेली।