T20 World Cup में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दी गई है और उनके लिए खास इंतजाम भी किये गए हैं। सुपर 12 स्टेज के मुकाबले शनिवार को शुरु हुए। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू हुआ। इस मैच में दर्शकों के लिए अलग व्यवस्था देखी गई। सोशल डिस्टेंसिंग के सहत अलग-अलग बॉक्स बनाकर फैन्स को बैठाया गया। कोरोना वायरस की वजह से इस तरह की व्यवस्था दर्शकों के लिए की गई है।
जहाँ कई फैन्स को स्टेडियम में रेगुलर सीटों पर बैठकर मजा उठाते हुए देखा गया, वहीँ कुछ फैन्स ऐसे भी थे जिनके लिए विशेष तौर पर बैठने की व्यवस्था की गई। सफेद रंग के अलावा-अलग बॉक्स खाली जगह पर रखे गए और इनमें 3 से 4 दर्शकों को बैठाया गया। इन बॉक्स के बीच में कुछ दूरी भी रखी गई। अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में यह एक अलग ही नजारा देखने को मिला।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्टेडियम में 70 फीसदी दर्शकों को आने की अनुमति मिली है। आईसीसी ने कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए तमाम उपाय किये हैं। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना भी एक बड़ा टास्क है और इसको गंभीरता से लिया गया है।
जहाँ तक मैच की बात है, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने रिकॉर्ड देखते हुए यह निर्णय लिया। बाद में बैटिंग करने वाली टीम को यहाँ बल्लेबाजी करने में ज्यादा मुश्किल नहीं होती है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने मैच में पांच विकेट से जीत हासिल की। दर्शकों के लिए बने बॉक्स को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं आई।
(टी20 वर्ल्ड कप में फैन्स के लिए यह शानदार व्यवस्था की गई है)
(दर्शक मुकाबले को सोशल डिस्टेंसिंग से मैच देखते हुए)
(टी20 वर्ल्ड कप में फैन्स)
(टी20 वर्ल्ड कप के लिए दर्शकों के लिए मैदान पर यह शानदार व्यवस्था की गई है)
(टी20 वर्ल्ड कप में फैन्स के बैठने के लिए व्यवस्था)