T20 World Cup के सुपर 12 मुकाबलों के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रीका को हराकर दो अंक हासिल किये। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ़्रीकी टीम 9 विकेट पर 118 रनों का मामूली स्कोर खड़ा कर पाई। हालांकि गेंदबाजी में अफ़्रीकी टीम ने भी बेहतर खेल का प्रदर्शन किया मैच अंतिम ओवर तक चला गया। अंत में 1 ओवर में 8 रन चाहिए थे और ऑस्ट्रेलिया ने 2 गेंद शेष रहते मैच को पांच विकेट से जीत लिया। उनके लिए मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 24 और स्टीव स्मिथ ने 35 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की इस रोमांचक जीत को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई। इस मैच में जीत के बाद कंगारू टीम के हौसले निश्चित रूप से बुलंद होंगे और आगे वे और बेहतर करने का प्रयास करेंगे।
(कमेंटेटर सुपर ओवर के बारे में बात करने लगे थे)
(ऑस्ट्रालिया ने अपना टी20 अभियान जीत के साथ शुरू किया)
(दक्षिण अफ्रीका ने मैच को अंतिम ओवर तक ले जाकर अच्छा किया)
(मुश्किल फिनिश था लेकिन क्या हर मैच ऐसे ही कम स्कोर वाले होंगे)
(दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने बेहतर खेला लेकिन उनकी किस्मत अच्छी नहीं रही)
(स्टोइनिस और वेड ने अंत में ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा किया, वे दोनों परिपक्वता के साथ खेले और सुनिश्चित किया कि ऑस्ट्रेलिया उन दो अंकों को हासिल करे। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने शानदार गेंदबाजी की और सोचा होगा कि वे इस खेल को खींच लेंगे लेकिन कुछ रन कम थे)
(मैच का परिणाम कुछ और भी हो सकता था लेकिन नॉर्टजे ने गलत समय पर बाउंड्री दी)
(दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम चार ओवरों में खराब क्षमता दर्शाई, अचानक गेंदबाज दबाव में आ गए और डिफेंसिव हो गए, हर चीज उनके पक्ष में ही जा रही थी)
(दक्षिण अफ़्रीकी टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दिल्ली कैपिटल्स है)