बाबर आजम भारत के खिलाफ खेल रहे थे और उनकी माँ वेंटिलेटर पर थीं

बाबर आजम ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी
बाबर आजम ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम जिस समय भारतीय टीम के खिलाफ बैटिंग कर रहे थे, उस समय उनकी माँ को वेंटिलेटर पर रखा हुआ था। एक सर्जरी के बाद उनकी माँ वेंटिलेटर पर थीं और इसका खुलासा बाबर आजम के पिता आजम सिद्दीकी ने किया है। उन्होंने कहा कि बाबर आजम ने T20 World Cup के तीनों मुकाबले मुश्किल स्थिति में खेले हैं।

अपने इन्स्टाग्राम पर बाबर आजम के पिता ने कहा कि मेरे राष्ट्र के लिए कुछ सच्चाई जानने का समय आ गया है। तीनों मैचों में जीत के लिए आप सभी को बधाई। हमारे घर पर एक बड़ी परीक्षा थी। जिस दिन मैच भारत के खिलाफ था, उस दिन बाबर की मां वेंटिलेटर पर थीं।

आगे उन्होंने लिखा कि बाबर ने तीनों मैच गंभीर संकट में खेले। मैं यहाँ नहीं आना चाहता। ऐसा होना ही था, लेकिन मैं इसलिए आया कि बाबर कमजोर न हो जाए। यह भगवान की कृपा है कि वह अब ठीक है। इस पोस्ट में बाबर आजम के पिता ने एक पारिवारिक फोटो भी डाली।

पाकिस्तान ने बेहतरीन बैटिंग का प्रदर्शन कर जीत हासिल की थी
पाकिस्तान ने बेहतरीन बैटिंग का प्रदर्शन कर जीत हासिल की थी

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने भारतीय टीम के खिलाफ मैच में दस विकेट से जीत हासिल की थी। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 151 रन बनाए और पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। बाबर आजम ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। मोहम्मद रिजवान ने भी बेहतरीन बैटिंग करते हुए अर्धशतक जमाया। पाकिस्तान की जीत के बाद बाबर आजम के पिता की आँखों में आंसू की तस्वीरें वायरल हुई थी।

पाकिस्तान की टीम ने भारत के बाद न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ मैचों में भी जीत दर्ज की। इस बीच पाक टीम ने सेमीफाइनल का रास्ता भी तय कर लिया है। पाकिस्तानी टीम ने हर विभाग में बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है और विपक्षी टीमों को परेशानी में डाला है। यूएई में इस टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है।

Quick Links