बाबर आज़म ने T20 World Cup में पहली जीत के बाद दिया बड़ा बयान

Pakistan v Netherlands - ICC Men
Pakistan v Netherlands - ICC Men's T20 World Cup

पाकिस्तान (Pakistan) ने टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स (Netherlands) को हराते हुए अपनी पहली जीत हासिल की। पाक ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। पहली जीत हासिल करने के बाद बाबर आज़म ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने टीम के प्रदर्शन पर संतुष्टि जताई। बाबर आज़म (Babar Azam) ने कहा कि आगे भी हम अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।

बाबर आज़म ने कहा कि मैं बहुत खुश हूँ। गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा। लेंथ महत्वपूर्ण थी। सभी ने अपनी योजनाओं को अंजाम दिया। मेरी राय में हम इससे बेहतर पीछा कर सकते थे। लेकिन जीत आपको हमेशा आत्मविश्वास देती है। हम अगले मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे और जीतेंगे।

प्लेयर ऑफ़ द मैच शादाब खान ने कहा कि मैंने बस इसे स्टंप्स पर फेंकने की कोशिश की। मेरी योजना इसे सरल रखने की थी। मैंने काउंटी क्रिकेट में उनके कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ गेंदबाजी की है, इसलिए मुझे पता है कि वे कैसे खेलते हैं। हमारे सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। पावरप्ले में तेज गेंदबाजों ने दबाव डाला और उस दबाव के कारण मैंने विकेट झटके। हमने पिछले कुछ मैचों में गेम का अंत अच्छा नहीं किया, लेकिन आज हम ऐसा करने में सफल रहे।

Pakistan earn a six-wicket win over the Netherlands 🙌#WeHaveWeWill | #T20WorldCup | #NEDvPAK https://t.co/wM2AQ2svVq

पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की टीम 91/9 का स्कोर ही हासिल कर पाई। ऐसे में पाकिस्तानी टीम के लिए काम आसान था। हालांकि इस स्कोर कर पाकिस्तान ने अपने 4 खिलाड़ी गंवा दिए। पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 95 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। मोहम्मद रिज़वान ने 49 रन बनाए।

Quick Links

Edited by निरंजन
Be the first one to comment