बाबर आज़म हो गए दुखी, जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद दिया दर्द भरा बयान

Pakistan v Zimbabwe - ICC Men
Pakistan v Zimbabwe - ICC Men's T20 World Cup

पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। जिम्बाब्वे ने कड़े मुकाबले में पाकिस्तान को 1 रन से शिकस्त देते हुए बड़ा उलटफेर किया है। पाक टीम के खेल को लेकर कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम की गलतियों को लेकर भी बयान दिया है।

पाकिस्तान के कप्तान ने कहा कि हमें आधे रास्ते में 130 रन बना लेने थे। बहुत निराशाजनक प्रदर्शन रहा है, हम बैटिंग में अच्छे नहीं रहे हैं। हमारे पास अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज पावरप्ले में आउट हो गए। जब शादाब और शान साझेदारी कर रहे थे, दुर्भाग्य से शादाब आउट हो गए और फिर बैक-टू-बैक विकेट ने हमें दबाव की स्थिति में धकेल दिया।

बाबर आज़म ने आगे कहा कि पहले 6 ओवरों में हमने नई गेंद का अच्छा इस्तेमाल नहीं किया लेकिन हमने गेंद के साथ फिनिश अच्छा किया। हम बाहर बैठेंगे, अपनी गलतियों पर चर्चा करेंगे और हम कड़ी मेहनत करेंगे और मजबूत होकर वापसी करेंगे।

गौरतलब है कि जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। तेज शुरुआत के बाद जिम्बाब्वे की टीम ने कई विकेट गंवाए जिससे रन रेट धीमा हो गया। अंततः जिम्बाब्वे ने 8 विकेट पर 130 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालांकि पाकिस्तान की बैटिंग के लिए यह स्कोर कुछ नहीं था लेकिन जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने इसे मुश्किल बना दिया। अंत में पाकिस्तान की टीम 1 रन से पराजित हो गई। इस हार के साथ ही पाक टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर दिख रही है।

Quick Links