Kuldeep Yadav Marriage: कुलदीप यादव, क्रिकेट की दुनिया का वो नाम जिन्हें 2016 में पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा आईपीएल में खेलने का मौका मिला। यह कुलदीप के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का पहला अवसर था। इससे पहले, कुलदीप उत्तर प्रदेश के घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नज़र आते थे। KKR द्वारा मिला यह सुनहरा अवसर कुलदीप के लिए मानो वरदान सा था। 2016 के बाद से कुलदीप ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हाल ही में, टी20 विश्व कप मैच जीतने के बाद कुलदीप जब अपने घर कानपुर पहुंचे तो उनकी शादी की चर्चा ने जोर पकड़ लिया।बॉलीवुड अभिनेत्री से शादी करेंगे कुलदीप यादव?आपको बता दें, हाल ही में 29 साल के कुलदीप यादव ने एक न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू दिया था। जब उनसे उनकी शादी के बारे में पूछा गया, तो कुलदीप ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उनसे पूछा गया कि क्या वे किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से शादी करेंगे? इस पर कुलदीप यादव ने जवाब दिया,"आपको जल्दी ही अच्छी खबर मिलेगी, लेकिन यह कोई अभिनेत्री नहीं होगी। जरूरी बात यह है कि जो भी हो, वह मेरे और परिवार की देखभाल करे।" View this post on Instagram Instagram Postकुलदीप यादव की इस प्रतिक्रिया ने उनके फैंस का दिल जीत लिया। जब सफलता के शिखर पर पहुंचा व्यक्ति अपने परिवार को भी उस शिखर का हिस्सा बनाता है और उतना ही सम्मान देता है, तो उसकी इज्ज़त समाज में और बढ़ जाती है। यही बात कुलदीप यादव की शख्सियत में झलकती है।टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुलदीप ने झटके थे 5 मैच में 10 विकेटकुलदीप यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 5 मैचों में 10 विकेट झटके। टूर्नामेंट के ग्रुप मैचों में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। उन्हें प्लेइंग इलेवन में तभी जगह मिली जब भारत सुपर-8 में पहुंचा। आपको बता दें कि कुलदीप यादव ने अपना टी20 डेब्यू 2017 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ सबीना पार्क में किया था। अगर कुलदीप के अंडर-19 करियर की बात करें तो कुलदीप ने 2014 अंडर-19 विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे, साथ ही टूर्नामेंट के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया था।