32 Teams in T20 World Cup 2028: टी20 फॉर्मेट की लोक्रप्रियता समय के साथ बढ़ती चली जा रही है। आईसीसी पूरे विश्व में क्रिकेट का विस्तार करने के लिए निरंतर प्लान बना रही है। इसी बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक धमाकेदार खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो 2026 के बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या 20 से 32 की जा सकती है।बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप अगला संस्करण 2026 में होना है। जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे। इस बार भी मेगा इवेंट में 20 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। ये इवेंट अगले साल फरवरी-मार्च में खेला जाएगा। इसके बाद होने वाले संस्करणों में टीमों की संख्या को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। सिंगापुर में हुई आईसीसी की वार्षिक आम बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया कि टूर्नामेंट में टीमों की संख्या बढ़ाकर 32 कर दी जाए।32 टीमें लेंगी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा?फोर्ब्स के अनुसार, आईसीसी की आम बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि टी20 वर्ल्ड कप को 32 टीमों का टूर्नामेंट बनाया जाए। इसके लिए आईसीसी द्वारा एक छह सदस्यीय ग्रुप का भी गठन किया जाएगा, जो इस पर काम करेगा कि किन टीमों को अगले संस्करण में शामिल किया जाए।रिपोर्ट में कहा गया है कि 32 टीमों का विस्तारित टी20 वर्ल्ड कप प्रस्तावित किया गया है क्योंकि एक वर्किंग ग्रुप क्रिकेट के प्रारूपों और बड़े टूर्नामेंटों की समीक्षा कर रहा है। इस छह सदस्यीय ग्रुप की अगुवाई न्यूजीलैंड के रोजर ट्वोज करेंगे, जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे ताकतवर क्रिकेट देशों के अधिकारी भी शामिल होंगे।यह बड़ा निर्णय इटली की टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने के बाद लिया गया है। इस टीम ने जो बर्न्स की अगुवाई में कमाल का प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह पहली बार होगा जब इटली की टीम इतने बड़े इवेंट में खेलती नजर आएगी। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 20 में से 15 टीमें फाइनल हो चुकी हैं और अभी भी 5 स्पॉट खाली हैं। अब देखना होगा कि ये 5 स्थानों पर कौन-कौन सी टीमें कब्जा जमाती हैं।