"मेरी फॉर्म के बारे में चिंता करने वालों पर मुझे हँसी आती है"

डेविड वॉर्नर ने अपनी तैयारी को लेकर भी बयान दिया
डेविड वॉर्नर ने अपनी तैयारी को लेकर भी बयान दिया

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपनी फॉर्म को लेकर चिंता जताने वालों पर हँसी आने की बात कही है। बुधवार को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे डेविड वॉर्नर ने इस बारे में प्रतिक्रिया दी है। आईपीएल से लेकर टी20 वर्ल्ड कप तक डेविड वॉर्नर की फॉर्म खराब रही है और इस बारे में काफी बातें भी हो रही हैं।

डेविड वॉर्नर ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे वास्तव में लगता है कि लोग मेरे फॉर्म के बारे में बात कर रहे हैं जो काफी मजाकिया है। मैं इस मामले पर हँसता हूं क्योंकि अंत में मैंने शायद ही कोई क्रिकेट मैच खेला हो। आईपीएल का उदाहरण लेते हैं जिसमें मेरे पास दो गेम थे और फिर मूल रूप से अन्य सभी युवाओं को एक मौका देना चाहता था।

काफी समय से वॉर्नर का बल्ला नहीं बोला है
काफी समय से वॉर्नर का बल्ला नहीं बोला है

वॉर्नर ने कहा कि टूर्नामेंट की प्रैक्टिस पिचों ने मदद नहीं की है। आईपीएल के बाद वे ज्यादा बेहतर नहीं रही। उदाहरण के लिए ये अभ्यास विकेट लगभग 12 सप्ताह पहले के हैं। इसलिए उनके लिए ट्रेनिंग काफी कठिन है और साथ ही यह देखते हुए कि विकेट इस समय काफी अच्छे हैं। फिलहाल मैं सिंथेटिक विकेटों पर प्रशिक्षण ले रहा हूं, समय और लय पाने के लिए कुछ पॉलिश कंक्रीट और अपने पैरों को आगे बढ़ा रहा हूं, जिससे मुझे मदद मिल रही है। आरोन फिंच का जिक्र करते हुए वॉर्नर ने कहा कि मुझे लगता है कि फिंची ने भी शायद ऐसा ही किया था।

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया है। दूसरे मुकाबले में उनका सामना अब श्रीलंकाई टीम से होना है। ऑस्ट्रेलिया की टीम का टॉप क्रम रन नहीं बना पा रहा जो चिंता का विषय है। वॉर्नर की क्षमता के ऊपर किसी को शक नहीं है लेकिन फ़िलहाल उनके पास फॉर्म नहीं है और यह एक फैक्ट है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma