न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने प्लेयर ऑफ़ द मैच मिलने पर क्रेडिट किसी दूसरे खिलाड़ी को दिया

Australia v New Zealand - ICC Men
Australia v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में न्यूजीलैंड (New Zealand) की ऑस्ट्रेलिया के ऊपर जीत का क्रेडिट डेवोन कॉनवे को जाता है। उन्होंने शुरू से लेकर अंत तक खड़े होकर बल्लेबाजी और टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया। उनको धाकड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। अपने खेल को लेकर कॉनवे ने प्रतिक्रिया दी।

डेवोन कॉनवे ने कहा कि आज रात साथियों ने खास प्रदर्शन किया। श्रेय फिन को जाता है, उन्होंने कैसे शुरुआत की और हमारे लिए गति प्राप्त की। सभी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। यह (फिन की पारी) काफी खास थी, मैंने उनको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बार-बार ऐसा करते देखा है, लेकिन वह बहुत विस्फोटक और निडर हैं। फिन जिस तरह से अपना गेम खेलते हैं वह मेरे गेम के लिए कॉम्प्लीमेंट है, मैं उनके साथ रहकर बैटिंग कर सकता हूँ। सतह बल्लेबाजी करने के लिए बहुत अच्छी थी और मुझे लगा कि गेंद को टाइम करने से आपको अधिक सफलता मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया को हराना मायने रखता है, खासकर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में, इस मोमेंटम को हम अगले गेम में लेकर जाएंगे।

पहले बैटिंग करते हुए एलेन फिन ने कीवी टीम को तेज शुरुआत दिलाई। फिन ने 42 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनके बाद डेवोन कॉनवे ने मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में नाबाद 92 रन बनाए। उनके अलावा अंतिम ओवरों में जिमी नीशम ने भी अपने हाथ दिखाए और नाबाद 26 रनों की पारी खेलते हुए कीवी टीम को 200 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया।

जवाब में खेलते हुए मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बड़े लक्ष्य के दबाव का सामना नहीं कर पाई। एक के बाद एक विकेट गिरते हुए मेजबान टीम 111 रनों के मामूली स्कोर पर आउट हो गई और न्यूजीलैंड ने 89 रनों से बेहतरीन जीत हासिल की। टिम साउदी और मिचेल सैंटनर ने 3-3 विकेट झटके।

Quick Links

App download animated image Get the free App now