T20 World Cup में शनिवार को दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का यह 39वां मैच होगा और दक्षिण अफ्रीका को निश्चित रूप से इसमें जीत हासिल करना जरूरी है। सेमीफाइनल में जाने के लिए उन्हें ऐसा करना ही होगा। इसके अलावा नेट रन रेट भी अहम रहेगी। दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मैच करो या मरो वाला मुकाबला है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हार के बाद बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है। सेमीफाइनल की दूसरी टीम बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में होड़ है।
इंग्लैंड की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और अब तक एक भी मैच में पराजय का सामना नहीं किया है। ऐसे में दक्षिण अफ़्रीकी टीम के लिए उनके खिलाफ जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा। इंग्लैंड के अहम गेंदबाज टाईमल मिल्स चोट के कारण बाहर हो गए हैं। ऐसे में टीम में बदलाव होना तय है। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज लय में नजर आ रहे हैं लेकिन बल्लेबाजों को अपनी पूरी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। मैच में छोटी से छोटी गलती भी उन्हें भारी पड़ सकती है। हालांकि इंग्लैंड की टीम को अन्य मैचों के प्रदर्शन के आधार पर ज्यादा मजबूत माना जा सकता है।
संभावित एकादश
England
इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन
South Africa
टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रसी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, रीज़ा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, एनरिक नॉर्टजे, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी
पिच और मौसम की जानकारी
शारजाह की पिच अन्य पिचों की तुलना में धीमी होती है और स्पिनरों के लिए यहाँ मदद होती है। ऐसे में इस बार भी कुछ वैसी ही पिच देखने को मिल सकती है। शाम के समय ओस का प्रभाव भी देखने को मिल सकता है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही कहा जा सकता है। 150 से ज्यादा का स्कोर करना अहम होगा।
ENG vs SA मैच का सीधा प्रसारण
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी+हॉट्स्टार एप्लीकेशन पर देखा जा सकता है।