कगिसो रबाडा की हैट्रिक के बाद दक्षिण अफ्रीका के टूर्नामेंट से बाहर होने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

England v South Africa - ICC Men's T20 World Cup 2021
England v South Africa - ICC Men's T20 World Cup 2021

T20 World Cup में इंग्लैंड की टीम को दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 10 रन से हरा दिया लेकिन नेट रन रेट के मामले में वे पीछे रह गए। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने क्वालीफाई कर लिया और उनका मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा। इंग्लैंड की टीम के सामने पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट पर 189 रन बनाए। जवाब में इंग्लिश टीम 8 विकेट पर 179 रन बना पाई।

दक्षिण अफ्रीका की टीम को सेमीफाइनल में जाने के लिए इंग्लैंड की टीम को 131 रन के स्कोर तक रोकना था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। पांच में से चार मैच जीतने के बाद भी टीम सेमीफाइनल में नहीं जा पाई और यह दुर्भाग्य ही कहा जाएगा।

कगिसो रबाडा ने पारी के अंतिम ओवर में हैट्रिक लेकर इंग्लैंड की टीम को मैच में हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल में नहीं जाने और रबाडा की हैट्रिक को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

(और रबाडा ने हैट्रिक से जवाब दिया है)

(क्या मैच रहा, रबाडा के तीन गेंदों में तीन विकेट के साथ शानदार अंतिम ओवर, दक्षिण अफ्रीका ने अच्छा खेला)

(रबाडा ने पहले के तीन ओवरों में 45 रन दियी और अंत में हैट्रिक ली)

(इसी मैच में कगिसो रबाडा ने तीन विकेट लगाते झटके)

(हैट्रिक के बाद रबाडा की प्रतिक्रिया क्यूट थी)

(5 में से 4 मैचों में जीत दर्ज कर दक्षिण अफ्रीका नेट रन रेट के आधार पर बाहर हुई है)

(नेट रन रेट के कारण सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाने के कारण दक्षिण अफ्रीका के लिए बुरा लग रहा है)

(अच्छा खेल दक्षिण अफ्रीका, आपने दिल जीते हैं इसलिए सेमीफाइनल में नहीं पहुंचना मायने नहीं रखता)

(वे नॉक आउट में क्वालीफाई करने में असमर्थ रहे लेकिन किसी ने नहीं सोचा होगा कि दक्षिण अफ्रीका इस तरह खेलेगी)

Quick Links

App download animated image Get the free App now