T20 World Cup में इंग्लैंड की टीम ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लिश टीम ने जोस बटलर के नाबाद शतक की मदद से 4 विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए श्रीलंका की टीम 137 रन पर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय श्रीलंका की टीम सॉलिड लग रही थी लेकिन अंत में इंग्लैंड ने बेहतरीन वापसी करते हुए टीम को आउट कर दिया। जरूरी रन रेट का दबाव भी श्रीलंकाई टीम के ऊपर था।
इस पराजय के साथ ही श्रीलंका की टीम वर्ल्ड कप में बाहर हो गई है। चार में से तीन मैचों में श्रीलंका को पराजय का सामना करना पड़ा है। वहीँ इंग्लैंड ने लगातार चौथी जीत दर्ज की। श्रीलंका के बाहर होने के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।
(श्रीलंकाई टीम को आसिफ अली की तरह एक्ट नहीं करना चाहिए)
(जेसन रॉय और सैम बिलिंग्स के कैच बेस्ट मोमेंट रहा)
(श्रीलंका प्लोट से भटक गई लेकिन अच्छा इंटेंट और मुकाबला दिखाया)
(बेन स्टोक्स और आर्चर के बिना सभी को हराना, कुछ तो यह टीम है)
(इंग्लैंड ने टॉस जीतो, मैच जीतो वाले मिथ को तोड़ दिया)
(इंग्लैंड के 3 विकेट पर 35 रन पर गिरने के बाद मुझे लगा कि वे बिखर जाएंगे क्योंकि वे पहले बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन बटलर ने जिस तरह से खेला, उससे पता चलता है कि वे अच्छा स्कोर बना सकते हैं। दूसरी पारी में भारी ओस होने पर उन्होंने और भी बेहतर बचाव किया। गुणवत्ता वाली टीमों के लिए टॉस मायने नहीं रखता)
(इंग्लैंड ने क्या शानदार वापसी की, बेहतरीन टीम)
(भारी ओस वाली परिस्थितियों में इंग्लैंड का उत्कृष्ट खेल, श्रीलंका को परिस्थितियों का बड़ा फायदा था, शायद इस स्पर्धा में इंग्लैंड की यह बेस्ट जीत रही)
(गेंदबाजी और फील्डिंग के लिए मुश्किल परिस्थितियों में इंग्लैंड की शानदार जीत)