T20 World Cup इंग्लैंड ने कम स्कोर के मैच में वेस्टइंडीज की टीम को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज को 55 रनों पर आउट कर दिया और 15वें ओवर में ही वेस्टइंडीज की टीम आउट हो गई और इंग्लैंड की टीम को इस लक्ष्य को हासिल करने में 50 गेंद लगी। नौवें ओवर में इंग्लैंड ने 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने भी चार विकेट गंवा दिए और ऐसा लग रहा था कि थोड़ा स्कोर और होता तो मुकाबला कांटे का हो सकता था। मैच के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
(मुझे लगता है कि 20 रन वेस्टइंडीज के कम रहे और 75 रन यहाँ डिसेंट स्कोर हो सकता था)
(मुकाबला करना हमेशा अच्छी भावना होती है और यह कम स्कोर चेज था और इंग्लैंड विकेट गंवा रही है)
(एक स्कूल क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज से ज्यादा अच्छा बैटिंग कर सकती थी, प्रतिभा वेस्ट कर दी)
(इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर पहला मैच जीत लिया, इंग्लैंड की टीम उत्कृष्ट थी खाससार गेंदबाजी में)
(इंग्लैंड ने कछुआ चाल से जीत दर्ज की)
(बढ़िया खेल इंग्लैंड, अच्छी शुरुआत)
(आज आपका दिन नहीं था वेस्टइंडीज, आने वाले मैचों के लिए ऑल द बेस्ट)
(इन मैचों से तो आईपीएल के लीग मुकाबले भी उत्साहित करने वाले थे)