ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वह बीते सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए T20 World Cup अभ्यास मैच में भी बिना खाता खोले आउट हो गए थे। वार्नर की फॉर्म निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बना हुआ होगा। इस बीच स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने बुरे दौर से गुजर रहे वॉर्नर का समर्थन किया है और उम्मीद जताई है कि वह विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करेंगे।
मैक्सवेल ने अपने साथी खिलाड़ी वॉर्नर को खेल के तीन प्रारूपों का सुपरस्टार बताया है। मैक्सवेल ने इस संदर्भ में ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा कि आप कभी भी वॉर्नर पर संदेह नहीं कर सकते हैं। वह कभी भी फॉर्म हासिल कर सकते हैं। वॉर्नर तीनों प्रारूपों के सुपरस्टार हैं और उन्होंने टीम के लिए काफी रन बनाए हैं। इस तरह की चीजें तब होती हैं जब आप इसे खोज रहे होते हैं। वह हमारे लिए एक बड़े खिलाड़ी हैं।
वॉर्नर का हालिया प्रदर्शन अपेक्षाकृत खराब रहा है। उनके लिए व्यक्तिगत तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का सीजन खराब रहा था। कुल मिलाकर इस सीजन में उन्होंने आठ मैचों में 195 रन बनाए थे। वहीं उन्हें पहले चरण के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा था। इसके अलावा वॉर्नर को यूएई में खेले गए लीग के दूसरे चरण में सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिल सका था। वह निश्चित तौर पर अपने खराब प्रदर्शन को भुलाकर विश्व कप में छाप छोड़ना चाहेंगे।
ओमान और UAE में जारी टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रुप-1 में शामिल है और अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से करेगा। ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप में गत विजेता वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड भी मौजूद हैं, ऐसे में विश्व कप में उनकी राह कठिन रहने वाली है। आरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया अपने टी-20 विश्व कप खिताब का सूखा खत्म करना चाहेगा।