कुछ दर्शक टिकट होने के बाद भी मैच नहीं देख पाए T20 World Cup में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच में दुबई स्टेडियम में बिना टिकट दर्शकों के आने की खबरों की जांच के लिए आईसीसी ने निर्देश दिया है। अमीरात क्रिकेट बोर्ड से आईसीसी ने कहा है कि मामले की जांच की जाए। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच के लिए 16,000 से अधिक टिकट जारी किए गए थे। हजारों फैन्स बिना टिकट स्टेडियम तक आए और जबरन अंदर जाने का प्रयास किया।अफगानिस्तान के फैन्स से मोहम्मद नबी ने निवेदन किया कि कृपया टिकट लेकर ही स्टेडियम में आएं। इसे फिर से न दोहराएं, ऐसा करना सही नहीं है।हालांकि दुबई पुलिस ने मामले को देखते हुए स्टेडियम के अंदर लोगों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त संसाधन लगाए और भीड़ को हटाने के लिए अपना काम किया। पुलिस ने स्टेडियम और अंदर बैठे लोगों की की सुरक्षा सुनिश्चित की। शाम 7 बजे पुलिस ने सभी गेट बंद करना सुनिश्चित किया और किसी को भी स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं दी।आईसीसी ने भविष्य में इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड से गहन जांच के लिए कहा है। आगे ऐसी हरकतों को रोकने के लिए जांच के बाद काम किया जाएगा। अधिकारियों के साथ मिलकर आईसीसी इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए काम करेगी।Afghanistan Cricket Board@ACBofficialsAfghanistan lost to Pakistan by 5-wicket and concluded the match in the 19th over.Congratulation @TheRealPCB11:33 AM · Oct 29, 2021518043188Afghanistan lost to Pakistan by 5-wicket and concluded the match in the 19th over.Congratulation @TheRealPCBजिन लोगों के पास वैध टिकट थी, उनको स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलने को लेकर आईसीसी, बीसीसीआई और ईसीबी ने माफ़ी मांगी है। गौरतलब है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच में पाक को 5 विकेट से जीत हासिल हुई।पहले खेलते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 6 विकेट पर 147 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया। आसिफ अली ने करीम जनत के एक ही ओवर में चार छक्के लगाते हुए मैच समाप्त कर दिया। यह पारी का 19वां ओवर था।