T20 World Cup का आगाज हो चुका है और इस समय पहले ग्रुप के मैच खेले जा रहे हैं। वहीं सुपर-12 चरण की शुरुआत 23 अक्टूबर से होनी है। इस बीच न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने विश्व कप को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। विलियमसन का मानना है कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कोई भी टीम कमजोर नहीं है और अपने दिन पर उलटफेर कर सकती है।
विलियमसन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यह एक अद्भुत प्रतियोगिता है और यह लम्बे समय के बाद आयोजित हो रही है। हर टीम में मैच विजेता खिलाड़ी होते हैं और कोई भी अपने दिन में किसी भी टीम को हरा सकता है। इस रास्ते में कई चुनौतियाँ आने वाली हैं। यह एक बहुत छोटा टूर्नामेंट है, इसलिए आप तेजी से मैदान में उतरना चाहते हैं और आप थोड़ी जल्दी लय हासिल करने की कोशिश करते हैं। इस तरह के विश्व प्रतियोगिता में जब आप हर तीन दिनों में अलग स्थान पर एक अलग टीम के साथ खेल रहे होते हैं तो आपको बहुत जल्दी तालमेल बैठाना पड़ता है।
न्यूजीलैंड के कप्तान ने आगे कहा कि विश्व कप हमेशा दुनिया भर की प्रतिभाओं को दिखाने के लिए मंच प्रदान करता है और टी-20 प्रारूप स्वाभाविक रूप से ज्यादा रोमांचक और प्रतिस्पर्धी होता है। इस टूनार्मेंट में शामिल हर टीम में मौजूदा मैच विजेता खिलाड़ियों का मतलब है कि किसी भी दिन कुछ भी हो सकता है। यह एक शानदार प्रतियोगिता है और सभी टीमें इसका बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।
केन विलियमसन की अगुवाई में कीवी टीम 26 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपनी विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा। न्यूजीलैंड अब तक विश्व खिताब नहीं जीत सका है और उनका सबसे बेहतर प्रदर्शन सेमीफाइनल तक (2007 और 2016) का रहा है। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम हर हाल में पहली बार खिताब जीतना चाहेगी।
हालांकि पहले वॉर्म अप मैच में कीवी टीम की शुरुआत खराब रही और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के किलाफ़ पराजय का सामना करना पड़ा। इस टीम की क्षमता पर किसी को शक नहीं होना चाहिए।