मार्कस स्टोइनिस ने प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने पर दिया बड़ा बयान

Australia v Sri Lanka - ICC Men
Australia v Sri Lanka - ICC Men's T20 World Cup

मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Team) को श्रीलंका के खिलाड़ धमाकेदार जीत दिलाई। उन्होंने महज 17 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर दिया। इस पारी के कारण उनको प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। स्टोइनिस ने टीम की जीत और अपनी पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी।

मार्कस स्टोइनिस ने कहा कि जब मैं मैदान पर गया तो मेरी योजना वहां जाकर बड़े शॉट खेलने की थी। ईमानदारी से कहूँ तो मैं घरेलू मैदान पर्थ पर थोड़ा नर्वस था। काफी सारे दोस्त और परिवार के सदस्य यहाँ थे। इसलिए मैदान पर जाकर नर्वस था लेकिन ख़ुशी है कि हमने क्लिनिकल फिनिश किया। मैं मानसिक रूप से फ्रेश हूँ। साइड स्ट्रेन की चोट को देखने के लिए मेरे पास कुछ समय था। यह अच्छा विकेट है, यहाँ हम इंग्लैंड के खिलाफ भी खेले थे।

उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था कि यह विशेष रूप से नई गेंद के साथ कुछ अधिक हरकत कर रहा था, लेकिन यह एक खूबसूरत मैदान है और शायद लाइटिंग और व्यवस्था में यह ऑस्ट्रेलिया में सबसे अच्छा मैदान है। यहाँ का विकेट काफी सुंदर है। हमने इस गेम को फिनिश कर दिया और शुक्रवार को एमसीजी में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं। हम अपना होमवर्क करेंगे। यहाँ से जाते समय कल फ्लाइट में रेस्ट करेंगे।

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट पर 157 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। उनके लिए सबसे ज्यादा रन पैथुम निसांका ने बनाए। वह 40 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा असलंका ने भी 38 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

जवाबी पारी में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 18 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेली। कप्तान आरोन फिंच ने भी नाबाद 31 रन बनाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर जीत दर्ज की।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment