ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Team) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने कड़ी टक्कर दी और एक बार उलटफेर भी होने की संभावना दिख रही थी। अंततः अफगानिस्तान की टीम को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की इस करीबी जीत के बाद कप्तान मैथ्यू वेड की तरफ से बड़ा बयान देखने को मिला।
मैथ्यू वेड ने कहा कि हमने स्टोइनिस को आखिरी ओवर दिया, आखिरी ओवर फेंकने के लिए ऑलराउंडर का होना काफी नर्वस है। मैंने उनको आईपीएल में 3-4 बार ऐसा करते देखा है। लेकिन किसी भी पॉइंट पर पूरी तरह से निश्चित महसूस नहीं किया। हम आज रात यहां रुकेंगे और कल का गेम देखेंगे, हम अपसेट की उम्मीद करेंगे। हमने शुरुआत से ही खुद को इस स्थिति में रखा है, हम इस टूर्नामेंट में धीमे रहे हैं और उम्मीद है कि इससे हमें कोई नुकसान नहीं होगा।
गौरतलब है कि पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8 विकेट पर 168 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। मिचेल मार्श ने 45 और मैक्सवेल ने नाबाद 54 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हल ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए। फजलहक फारूखी ने 2 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए अफगानिस्तान ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और जीत के करीब पहुँच गई। उस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ा उलटफेर होने की उम्मीद की जा रही थी। राशिद खान ने निचले क्रम से तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 23 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए। अंततः ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया।