T20 World Cup 2022 : 'हमारे पास बड़े नाम नहीं लेकिन हमारी टीम बेहतरीन है', विंडीज के कप्तान ने दिया अहम बयान

Rahul
West Indies v England - T20 International Series Fifth T20I
वेस्टइंडीज का पहला मुकाबला कल स्कॉटलैंड से होगा

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की ट्रॉफी दो बार अपने नाम करने वाली वेस्टइंडीज टीम (West Indies) इस बार क्रिस गेल (Chris Gayle), ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo), किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard), आंद्रे रसेल (Andre Russlle) व सुनील नारेन (Sunil Narine) के बिना मैदान पर उतरेगी। विश्व कप से पहले टीम के स्टार बल्लेबाज शिमरन हेटमायर भी बाहर हो गए क्योंकि वह समय पर फ्लाइट नहीं पकड़ पाए थे।

विंडीज टीम अपने विस्फोटक अंदाज़ के लिए पहचानी गई है लेकिन इस बार उनके पास टीम में कोई बड़ा नाम नहीं है लेकिन टीम के युवा कप्तान निकोलस पूरन ने उम्मीद जताई है कि भले ही टीम के पास बड़े नाम नहीं हैं, मगर यह टीम बेहतरीन है और आगामी विश्व कप में उम्दा प्रदर्शन करेगी।

वेस्टइंडीज टीम पहले राउंड में हिस्सा ले रही है जहाँ टीम तीन मुकाबले खेलेगी और सुपर 12 में जाने का प्रयास करेगी। स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले पहले मैच से पहले निकोलस पूरन ने अपने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है और कहा कि मेरे अनुसार टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का तालमेल है। यदि आप गौर करेंगे तो दो बार विश्व कप चैंपियन बनने में हमारे पास बड़े नाम मौजूद थे जो पिछले साल भी थे लेकिन हम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए।

निकोलस पूरन ने आगे कहा कि पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया ने भी वर्ल्ड कप जीता था जबकि उनके पास बड़े नाम मौजूद नहीं थे लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट जीता था। बात अगर हम अपनी करें तो भले ही हमारे पास बड़े नाम मौजूद नहीं हैं लेकिन हमारे पास एक बेहतरीन टीम बन चुकी है। जब तक सभी खिलाड़ी एक-दूसरे के लिए खेलेंगे और साथ रहेंगे तो सब अच्छा रहेगा। वेस्टइंडीज का पहला मुकाबला स्कॉटलैंड से होगा, तो दूसरा जिम्बाब्वे व अंतिम मैच आयरलैंड से होना तय है। वेस्टइंडीज टीम इन मुकाबलों बेहतरीन प्रदर्शन कर सुपर 12 में अपनी जगह पक्का करना चाहेगी।

Quick Links