NZ vs AFG: T20 World Cup 2021 के 40वें मैच का प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और संभावित XI

न्यूजीलैंड का पलड़ा मैच में भारी कहा जा सकता है
न्यूजीलैंड का पलड़ा मैच में भारी कहा जा सकता है

T20 World Cup में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच रविवार को पहला मैच होना है जो काफी खास है। न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए इस मैच में जीत हासिल करना जरूरी है। वहीँ अगर अफगानिस्तान की टीम मैच जीत जाती है, तो भारत के लिए सेमीफाइनल में जाने का मौका बनेगा। इस लिहाज से न्यूजीलैंड के अलावा भारत के लिए भी यह मुकाबला काफी अहम है। कीवी टीम का रन रेट भारत से नीचे है। ऐसे में इस मुकाबला में हार के बाद टीम इंडिया की दावेदार मजबूत हो जाती है।

Ad

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में धाकड़ खेल का प्रदर्शन किया था। आसिफ अली के चार छक्के करीम जनत के एक ओवर में नहीं लगे होते तो अफगानिस्तान की टीम मुकाबले में जीत हासिल कर सकती थी। न्यूजीलैंड का पलड़ा निश्चित रूप से भारी कहा जा सकता है लेकिन अफगानिस्तान की स्पिन गेंदबाजी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इस टीम के स्पिनरों ने वर्ल्ड कप में अब तक बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। अगर स्पिनर अपना काम करने में सफल रहते हैं, तो कीवी टीम के लिए मामला मुश्किल हो सकता है। सभी की नजरें इस मुकाबले के ऊपर काफी ज्यादा है।

संभावित एकादश

New Zealand

केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, डैरिल मिचेल, मार्टिन गप्टिल, ग्लेन फिलिप्स, डेवन कॉनवे, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी

Afghanistan

मोहम्मद नबी (कप्तान), हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई, मोहम्मद शहज़ाद, रहमानुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, हामिद हसन, राशिद खान, गुलबदीन नैब, नवीन-उल-हक़, मुजीब उर रहमान

पिच और मौसम की जानकारी

अबू धाबी की पिच में बल्लेबाजों के लिए मदद देखी गई है। स्पिनरों की भूमिका अहम हो सकती है लेकिन बल्लेबाजों के लिए आसान पिच होने की संभावना है। पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन का स्कोर खड़ा करना जरूरी है। दोपहर में मैच होने के कारण ओस की कोई भूमिका नहीं रहेगी। लक्ष्य का पीछा करने का निर्णय उचित कहा जा सकता है।

NZvs AFG मैच का सीधा प्रसारण

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी+हॉट्स्टार एप्लीकेशन पर देखा जा सकता है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications