ऑस्ट्रेलिया के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है
ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में 8 विकेट से हराते हुए पहली बार कप जीत लिया। न्यूजीलैंड की तुलना में ऑस्ट्रेलिया ने कहीं ज्यादा बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 4 विकेट पर 172 रन बनाए। केन विलियमसन ने 85 रन की पारी खेली। जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 2 विकेट पर 173 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 50 गेंद पर 77 रन की नाबाद पारी खेली। डेविड वॉर्नर ने भी 53 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।

(ऑस्ट्रेलिया के पास अब छह वर्ल्ड कप टाइटल हो गए हैं)

(न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप जीतना अब भी एक सपना रह गया है, इस मैच में गेंदबाजी सही नहीं रही, हालांकि उन्हें खुद पर गर्व होना चाहिए क्योंकि निरंतरता रखी है)

(ऑस्ट्रेलिया ने असाधारण नहीं खेला लेकिन न्यूजीलैंड ने उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया)

(मुझे लगता है कि पाकिस्तानी गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था, हसन अली कैच लेते तो कप पाकिस्तान का होता)

(कहीं भी नहीं होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीत लिया)

(केन विलियमसन के लिए बुरा लग रहा है, हार्ड लक)

Quick Links

App download animated image Get the free App now