आरोन फिंच पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत को लेकर खुश नजर आ रहे हैं। आरोन फिंच ने मैच में जीत के बाद मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू वेड की भी तारीफ की। दोनों ने छठे विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी कर पाकिस्तान के पक्ष में जाते हुए मैच को ऑस्ट्रेलिया की झोली ले डाल दिया।ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि सोचा नहीं था कि यह बैग में था। क्रिकेट का यह शानदार मैच था। जिस तरह से वेड ने इसे अंत में बनाया, वह शानदार था। स्टोइनिस के साथ वह साझेदारी अहम थी। मैंने अपने पैरों को एक उलझन में डाल दिया और सलामी बल्लेबाजों को टी20 क्रिकेट में कुछ अच्छी गेंदें मिलती हैं। हमें (फाइनल की) लाइन पार करने के लिए सभी 17 खिलाड़ियों के समर्थन की जरूरत है। हमने बैक एंड में काफी अच्छी क्रिकेट खेली है। पीछा करने वाली टीमें सफल रही हैं। कोई ओस नहीं है, रोशनी प्रभावी होती है। मैं उम्मीद कर रहा था कि मैं टॉस हार जाऊंगा, पहले बल्लेबाजी करूंगा और बोर्ड पर अच्छा स्कोर करूंगा।ICC@ICC🇳🇿 New Zealand 🆚 Australia 🇦🇺There will be 🎆 #T20WorldCup11:43 AM · Nov 11, 20217203609🇳🇿 New Zealand 🆚 Australia 🇦🇺There will be 🎆 #T20WorldCup https://t.co/xMAzbTudJiटॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को एक अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद फ़खर जमान ने अंत में धाकड़ बैटिंग की। रिजवान और जमान के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान की टीम ने 4 विकेट पर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट भी उन्हें जल्दी मिल गया।डेविड वॉर्नर ने बेहतरीन 49 रन बनाए। उनके जाते ही स्थिति खराब हो गई। और 96 रन पर 5 विकेट गिर गए। यहाँ से मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू वेड ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया और तूफानी बल्लेबाजी की। दोनों ने 19 ओवर में टीम को जिता दिया।