भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अश्विन ने कहा कि कोहली ने बेहतरीन ऊर्जा है और कई बार मैं भी सोचता हूँ कि वह इसे लाते कहाँ से हैं। अश्विन ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की थी।
स्टार स्पोर्ट्स के एक वीडियो में अश्विन ने कहा कि जिस तरह से रेड बॉल क्रिकेट में उन्होंने टीम का नेतृत्व किया है, मैं कह सकता हूँ कि उन्होंने गेम को अपने दिल से खेला है। कभी-कभी मैं जब विराट कोहली को कप्तानी करते हुए देखता हूँ तो सोचता हूँ कि वह इतनी ऊर्जा कहाँ से लाते हैं। मैं वास्तव में मैदान के अंदर और बाहर विराट कोहली की ऊर्जा से ईर्ष्या करता हूँ। अश्विन ने यह भी कहा कि टीम में उन्होंने एक बेहतरीन कल्चर बनाया है।
उल्लेखनीय है कि सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में विराट कोहली का नाम बतौर कप्तान चौथे नम्बर पर आता है। उनसे आगे ग्रेम स्मिथ, रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ का नाम आता है। तीनों ने क्रमशः 53, 48 और 41 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। कोहली के नाम 38 टेस्ट जीत है।
विराट कोहली ने साल 2008 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उसके बाद से वह अब तक 254 वनडे, 96 टेस्ट मैच और 92 टी20 मैच खेल चुके हैं। बल्ले से उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। आने वाले समय में कुछ नए रिकॉर्ड कोहली के बल्ले से देखने को मिल सकते हैं।
हालांकि वह बेहतरीन कप्तान रहे हैं लेकिन आईसीसी इवेंट्स में टीम को अब तक जीत दिलाने में सफल नहीं हुए हैं। कोहली की कप्तानी में भारत ने आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया लेकिन पराजय मिली। 2019 में वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम को हार मिली और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले फाइनल में भी टीम को पराजय का सामना करना पड़ा था।