T20 World Cup में मंगलवार को डबल हेडर का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। बांग्लादेश का खेल अच्छा नहीं रहा है लेकिन दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने प्रभावित करने वाला प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश की टीम के लिए टूर्नामेंट सुपर 12 में आकर खास नहीं रहा और सेमीफाइनल की उम्मीदें भी लगभग समाप्त हो गई है। शाकिब अल हसन चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और यह टीम के लिए एक बड़ा झटका है। शाकिब के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी अन्य नाम को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद बेहतरीन वापसी की है। दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की है। ऐसा लगता है कि सेमीफाइनल की दूसरी टीम बनने की टक्कर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में होगी। दोनों टीमों को एक-एक हार का सामना करना पड़ा है। शाकिब के रहने तक बांग्लादेश की टीम को मजबूत माना जा रहा था लेकिन अब उनके नहीं रहने से टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर असर पड़ा है। हालांकि बांग्लादेश की टीम उलटफेर करने में सक्षम है लेकिन उतनी बेहतर फॉर्म उनकी नहीं रही है इसलिए फेवरेट दक्षिण अफ्रीका को ही माना जा सकता है।
संभावित एकादश
South Africa
टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रसी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, रीज़ा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, एनरिक नॉर्टजे, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी
Bangladesh
महमुदुल्लाह (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, सौम्य सरकार, लिटन दास, मोहम्मद नईम, अफीफ होसैन, मेहदी हसन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, नासूम अहमद, शोरीफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद
पिच और मौसम की जानकारी
अबू धाबी की पिच में बल्लेबाजों के लिए मदद रहती है। दोपहर में मुकाबला होने के कारण मौसम थोड़ा गर्म रहेगा लेकिन ओस की कोई समस्या नहीं रहेगी। पहले बैटिंग करने वाली टीम को 160 रन का स्कोर कम से कम बनाना चाहिए। स्पिनरों की अहम भूमिका इस मुकाबले में देखी जा सकती है।
SA vs BAN मैच का सीधा प्रसारण
दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी+हॉट्स्टार एप्लीकेशन पर देखा जा सकता है।