T20 World Cup के 25वें मुकाबले में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा। श्रीलंका की टीम को पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया से पराजय का सामना करना पड़ा है। वहीँ दक्षिण अफ्रीका को भी ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में हराया था। हालांकि बाद में प्रोटियाज टीम ने बेहतरीन वापसी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की। इससे कहा जा सकता है कि श्रीलंका के लिए मुकाबला आसान नहीं होगा। हालांकि श्रीलंकाई टीम की ज्यादातर चीजें स्पिन गेंदबाजों के आस-पास ही घूमती है। पहले चरण में भी उनके स्पिनर प्रभावशाली रहे थे।
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच हुए मैचों की बात करें, तो दक्षिण अफ़्रीकी टीम का पलड़ा भारी है। अब तक खेले गए 16 मैचों में दक्षिण अफ्रीका को 10 बार जीत हासिल हुई है। पांच बार श्रीलंकाई टीम जीती है और एक मैच टाई रहा है। टी20 वर्ल्ड कप की बात की जाए तो यहाँ भी दक्षिण अफ्रीका आगे है। तीन मैचों में से दो में दक्षिण अफ्रीका और एक में श्रीलंका को जीत हासिल हुई है। दोनों टीमों का प्रयास बेहतर रणनीति के साथ मैदान पर जाने का होगा। हालांकि बेस्ट खेलने वाली टीम को ही जीत मिलेगी।
संभावित एकादश
South Africa
टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रसी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, एनरिक नॉर्टजे, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी
Sri Lanka
दसुन शनाका (कप्तान), कुसल परेरा, पैथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्सा, वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुश्मांथा चमीरा, महीश थिकशाना, लाहिरू कुमारा
पिच और मौसम की जानकारी
शारजाह की पिच पर अन्य पिचों की तुलना में स्पिनरों के लिए मदद ज्यादा देखी गई है। पहले खेलते हुए 150 रनों का स्कोर खड़ा करना होगा। दोपहर में मैच होने की वजह से ओस की कोई भूमिका नहीं होगी लेकिन मौसम थोड़ा गर्म रह सकता है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना चाहिए।
SA vs SL मैच का सीधा प्रसारण
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी+हॉट्स्टार एप्लीकेशन पर देखा जा सकता है।