T20 World Cup में सेमीफाइनल और फाइनल का कार्यक्रम, लाइव स्ट्रीम की जानकारी

सभी मुकाबले शाम के समय में खेले जाएंगे
सभी मुकाबले शाम के समय में खेले जाएंगे

टी20 के सुपर 12 चरण में सभी मैच होने के बाद टूर्नामेंट अब अंत की तरफ बढ़ रहा है। महज तीन मैच और होने के बाद इस साल का यह इवेंट भी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा। सुपर 12 और पहले चरण को मिलाकर कुल 42 मुकाबले खेले गए। दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच सहित कुल 45 मैच इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में निर्धारित किये गए थे।

भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही और बाहर हो गई। ग्रुप 1 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। वहीँ ग्रुप 2 से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम को अंतिम चार में जाने का मौका मिला। अब इन टीमों में से ही कोई एक टीम कप पर अपना कब्जा करेगी

टी20 वर्ल्ड कप नॉक और चरण का कार्यक्रम

पहला सेमीफाइनल, इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड - 10 नवम्बर (अबू धाबी)

दूसरा सेमीफाइनल, पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया - 11 नवम्बर (दुबई)

फाइनल मुकाबला, सेमीफाइनल में जीतने वाली दो टीमों के बीच - 14 नवम्बर (दुबई)

पहले सेमीफाइनल की बात की जाए तो इंग्लैंड की टीम का पलड़ा भारी नजर आता है। इंग्लिश टीम ने बैटिंग और गेंदबाजी दोनों में बेहतर किया है। कीवी टीम बल्लेबाजी में थोड़ी पीछे नजर आई है। वहीँ पाकिस्तान की टीम ने अपने सभी पाँचों में मैच जीतकर मजबूत दावेदारी पेश की है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए यहाँ मामला आसान नहीं होने वाला है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम के कई खिलाड़ी धाकड़ फॉर्म में हैं। ऐसे में उनको भी कम नहीं माना जा सकता है।

लाइव स्ट्रीम की जानकारी

टी20 वर्ल्ड कप के नॉक आउट मैचों का सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा। हॉटस्टार एप्लीकेशन इस्तेमाल करने वाले यूजर इन मैचों को वहां देख पाएंगे। अहम बात यह भी है कि सभी मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now