ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप स्थगित कर दिया गया और इसके बिक चुके टिकटों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। टी20 वर्ल्ड कप के बिक चुके टिकट अगले साल मान्य होंगे। टी20 वर्ल्ड कप अगर 2022 में शिफ्ट होता है तो टिकटों का पैसा रिफंड कर दिया जाएगा। हालांकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भारत में होना प्रस्तावित है लेकिन इसे ऑस्ट्रेलिया में ही रखे जाने की स्थिति में टिकट वही माने जाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप को फ़िलहाल स्थगित किया गया है।अगले साल वर्ल्ड कप किस देश में होना है यह तय नहीं हुआ है। यह एक ऑपरेशनल मामला है जिसे ऑस्ट्रेलिया और भारत को मिलकर सुलझाना है। विश्व में टिकट पार्टनर के जरिये बिक्री शुरू कर दी गई थी और काफी संख्या में टिकट बिक भी चुके हैं।यह भी पढ़ें:वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के 3 श्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजटी20 वर्ल्ड कप टिकट पर आइसीसी का बयानआईसीसी ने कहा कि टिकट होल्डर रिटेन करेंगे तो हम स्वागत करते हैं। फैन्स ने टिकट खरीदें हैं वे अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होने पर मान्य रहेंगे। नई तारीखें स्वतः ही अपडेट हो जाएंगी। अगर ऑस्ट्रेलिया 2022 में टी20 वर्ल्ड कप आयोजित करता है, तो बिकी हुई टिकट्स का पैसा वापस कर दिया जाएगा।वर्ल्ड कप ट्रॉफीगौरतलब है कि आईसीसी ने सोमवार को ही टी20 वर्ल्ड कप स्थगित करने का फैसला लिया था। इसे अगले साल के लिए शिफ्ट करने की घोषणा की गई लेकिन यह नहीं बताया गया कि भारत होस्ट करेगा या ऑस्ट्रेलिया। 2021 का टी20 वर्ल्ड कप भारत में होना प्रस्तावित है। दो वर्ल्ड कप लगातार प्रस्तावित थे इसलिए 2021 के आयोजन की जिम्मेदारी भारत को मिल सकती है। हालांकि बीसीसीआई की सहमति से इसे ऑस्ट्रेलिया में भी रखा जा सकता है। टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होने से आईपीएल के लिए रस्ते खुले हुए नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई अब इसे आयोजित करने के विकल्पों पर तेजी से विचार-विमर्श करने में लगी हुई है।कोरोना वायरस के कारण तमाम खेल गतिविधियाँ बंद है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज से क्रिकेट शुरू हुआ है। देखना होगा पूरी तरह से खेल कब शुरू होगा।ICC MEN’S T20 WORLD CUP 2020 POSTPONED - For more details, please refer here: https://t.co/bqjPHt0pP6— ICC Media (@ICCMediaComms) July 20, 2020