जोस बटलर द्वारा अंतिम गेंद पर छक्के से शतक पूरा करने के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

जोस बटलर ने तूफानी बैटिंग की और शतक जड़ा
जोस बटलर ने तूफानी बैटिंग की और शतक जड़ा

इंग्लैंड के लिए जोस बटलर एक बार फिर से संकटमोचक की भूमिका में दिखे। श्रीलंका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में 35 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद जोस बटलर ने इंग्लिश पारी को संभाला और बाद में तूफानी बैटिंग करते हुए अंतिम गेंद पर छक्के से शतक पूरा किया। उन्होंने 67 गेंद में नाबाद 101 रन की पारी खेली और श्रीलंका के गेंदबाजों की धुनाई की। बटलर ने अपनी इस तूफानी पारी में 6 चौके और 6 छक्के जमाए। इंग्लैंड की टीम को उन्होंने 163 के स्कोर तक पहुंचा दिया। इस पारी के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।

(शानदार बैटिंग जोस बटलर, टी20 में काउंटर अटैक बेस्ट है)

(क्या पारी थी, जोस बटलर ने फिर से क्लास दिखाते हुए बताया कि वह कैसे अच्छे हैं)

(बड़ा खिलाड़ी वह होता है जो मुश्किल में टीम को सपोर्ट करता है, बटलर की बहुत खास पारी)

(उम्मीद है कि भारतीय टीम यह पारी देख रही हो, बटलर ने दिखाया है कि इन परिस्थितियों में कैसे खेला जाता है)

(अविश्वसनीय पारी)

(मैंने सोचा था कि केएल राहुल जोस बटलर से बेहतर हैं, आप मुझे मार सकते हैं)

(जोस बटलर टी20 वर्ल्ड कप में बेस्ट हैं)

(जोस बटलर की क्या पारी थी)

Quick Links