टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के वॉर्म अप मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को चार विकेट से हरा दिया। दुबई के ICC Acedemy Ground 2 में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 147/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके। सौम्य सरकार ने 26 गेंदों में सबसे ज्यादा 34 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से दुश्मांथा चमीरा ने 27 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा दसुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, लाहिरू कुमारा और महीश थिकशाना ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका ने अविष्का फर्नांडो के 42 गेंदों में 62 रनों की नाबाद पारी की मदद से आखिरी ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। चमिका करुणारत्ने ने 25 गेंदों में 29 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं पैथुम निसांका ने 15 और दिनेश चंडीमल ने 13 रनों का योगदान दिया। सौम्य सरकार ने गेंदबाजी में भी दो विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
14 अक्टूबर को खेले जाने वाले वॉर्म अप मुकाबलों में श्रीलंका का सामना पापुआ न्यू गिनी एवं बांग्लादेश का सामना आयरलैंड के खिलाफ होगा। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के पहले राउंड में श्रीलंका की टीम ग्रुप ए में नीदरलैंड्स, आयरलैंड और नामीबिया के साथ है, वहीं बांग्लादेश की टीम ग्रुप बी में स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और ओमान के साथ है।