टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद डेविड वॉर्नर को बाबर आजम से कम रन होने के बाद भी प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया। इसको लेकर ट्विटर पर भी चर्चा देखने को मिल रही है और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी अनुचित निर्णय बताया है। इसी मामले पर एक और पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वसीम अकरम की प्रतिक्रिया आई है। वसीम अकरम ने डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना जाना जायज बताया है।
एक मीडिया वेबसाईट से बातचीत करते हुए वसीम अकरम ने कहा कि सबसे अधिक रन होना जरूरी नहीं है, उन्होंने प्रभाव भी देखा है। उन्होंने देखा कि टूर्नामेंट के दौरान किस विशेष खिलाड़ी के प्रदर्शन से उसकी टीम के ऊपर प्रभाव पड़ा है। वॉर्नर ने ज्यादातर मौकों पर ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच अकेले ही जीते। उन्होंने विश्व कप भी जीता जो कि केक पर आइसिंग था।
उल्लेखनीय है कि डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल और फाइनल में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने 49 रन की पारी खेली। फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्नर ने अर्धशतकीय पारी खेली।
डेविड वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप के सात मुकाबलों में खेलकर तीन अर्धशतक जड़े। उनका उच्च स्कोर नाबाद 89 रन है। पिछले तीन मैचों में डेविड वॉर्नर की पारियां ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम रही हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में उन्होंने नाबाद 89 रन बनाए थे। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की हार होने पर दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुँचती।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार खिताबी जीत हासिल की। न्यूजीलैंड की टीम ने 172 रन का स्कोर खड़ा किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर स्कोर हासिल कर लिया। मिचेल मार्श को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। डेविड वॉर्नर प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुने गए।