वेस्टइंडीज की टीम ने बांग्लादेश को अंतिम गेंद पर 3 रनों से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट 142 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए बांग्लादेश की टीम 5 विकेट पर 139 रन बनाए। निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम को हराने के बाद वेस्टइंडीज ने इस इवेंट में पहली जीत हासिल की। विंडीज की जीत के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।
((लिटन दास की सुस्त बैटिंग, मीरपुर की धीमी पिचों से दुनिया में कहीं भी मैच नहीं जीत सकते)
(क्या यह विकेट है जिससे मैच बांग्लादेश के हाथ से निकल गया)
(यह अच्छा क्रिकेट है)
(वेस्टइंडीज ने थ्रिलर मैच में बांग्लादेश को हराया है)
(बांग्लादेश इसकी हकदार है, टूर्नामेंट में खराब रहे हैं, छह कैच छोड़े)
(अंत में मेरी दूसरी फेवरेट टीम वेस्टइंडीज की जीत गई है)
(क्या कोई कारण है कि बांग्लादेश आखिरी गेंद पर बाई के रन नहीं भाग सका? मुझे लगता है कि विंडीज को पता चल गया था कि घबराहट में कुछ भी हो सकता था)
(काफी मिसफील्ड हुई, रसेल की अंतिम गेंद ने सब बदल दिया)