T20 World Cup में गुरुवार को दूसरा मैच वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस इवेंट में काफी खराब रहा है। श्रीलंका की टीम पहले ही टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम को भी लगभग बाहर माना जा सकता है। उनको अपने मैच जीतने के अलावा अन्य टीमों के प्रदर्शन और नेट रन रेट पर निर्भर रहना होगा।
शुरुआत में बड़े अंतर से दो मैचों में हार के कारण वेस्टइंडीज की टीम का नेट रन रेट काफी नीचे चला गया है। ऐसे में इसे फिर से जीवित करने के लिए बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज को तीन रन से जीत दर्ज करने का मौका मिला था। आंद्रे रसेल ने अंतिम ओवर डालते हुए वेस्टइंडीज को वह रोमांचक मैच जिताया था। गणितीय नजर से अब भी वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है लेकिन काफी कुछ ऊपर-नीचे होने के बाद ही ऐसा हो सकता है। श्रीलंका की टीम को चार में से एक मैच में जीत दर्ज करने का मौका मिला है। ऐसे में वे चाहेंगे कि एक जीत दर्ज करते हुए अभियान की समाप्ति की जाए।
संभावित एकादश
West Indies
किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, एविन लुईस, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, रॉस्टन चेस, ड्वेन ब्रावो, अकील होसैन, रवि रामपॉल
Sri Lanka
दसुन शनाका (कप्तान), कुसल परेरा, पैथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्सा, वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुश्मांथा चमीरा, महीश थिकशाना, लाहिरू कुमारा
पिच और मौसम की जानकारी
अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार होगी। भारत और अफगानिस्तान के मैच में भी ऐसा दिखाई दिया। पहले बैटिंग करते हुए 160 से ज्यादा का स्कोर बनाना होगा। शाम के समय मैच होगा लेकिन पिछले कुछ समय से ओस का प्रभाव नहीं देखा गया है। टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लेना ज्यादा सही रहेगा।
WI vs SL मैच का सीधा प्रसारण
वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी+हॉट्स्टार एप्लीकेशन पर देखा जा सकता है।