क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 क्रिकेट की शुरुआत फरवरी 2005 में हुई। पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। पहले ज्यादातर टीमें इस फॉर्मेट को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेती थी और 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था। भारत ने इस टी20 वर्ल्ड कप को जीतकर इतिहास रचा।
इसके बाद 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई, जोकि विश्व की नंबर एक लीग बनी। इसके बाद टी20 फॉर्मेेट को सभी टीमों ने गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। इसका असर टी20 अंतर्राष्टीय में भी देखने को मिला है, जहां टीम अब इस फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट को इसमें खिलाती हैं।
यह भी पढ़ें: 6 दिग्गज खिलाड़ी जो आईपीएल में युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी दोनों के साथ खेले हैं
अभी तक 6 टी20 वर्ल्ड कप हुए हैं, वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा 2 बार, भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड औऱ श्रीलंका ने एक-एक बार टी20 वर्ल्ड कप को जीता है।
अब हम सभी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों में से सर्वश्रेष्ठ इलेवन को चुनने वाले हैं:
सलामी बल्लेबाज
गौतम गंभीर
2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में गौतम गंभीर का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था। वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। भारत की तरफ से उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 7 मैचों की 6 पारियों में 129.71 के स्ट्राइक रेट से 227 रन बनाए। उन्होंने फाइनल में 75 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसके दम पर ही भारत इस खिताब को जीत पाया।
क्रेग कीस्वेटर (विकेटकीपर)
इंग्लैंड के क्रेग कीस्वेटर 2010 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर थे। उन्होंने 7 मैचों की 7 पारियों में 31.71 की औसत और 116.84 के स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए। उन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49 गेंदों में 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। वो इस टीम के विकेटकीपर भी होंगे।