टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों की ऑलटाइम इलेवन, भारत के तीन खिलाड़ी मौजूद

ऑलटाइम टी20 वर्ल्डकप प्लेइंग इलेवन
ऑलटाइम टी20 वर्ल्डकप प्लेइंग इलेवन

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 क्रिकेट की शुरुआत फरवरी 2005 में हुई। पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। पहले ज्यादातर टीमें इस फॉर्मेट को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेती थी और 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था। भारत ने इस टी20 वर्ल्ड कप को जीतकर इतिहास रचा।

इसके बाद 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई, जोकि विश्व की नंबर एक लीग बनी। इसके बाद टी20 फॉर्मेट को सभी टीमों ने गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। इसका असर टी20 इंटरनेशनल में भी देखने को मिला है, जहां टीम अब इस फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट को इसमें खिलाती हैं।

अभी तक 6 टी20 वर्ल्ड कप हुए हैं, वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा 2 बार, भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड औऱ श्रीलंका ने एक-एक बार टी20 वर्ल्ड कप को जीता है।

अब हम सभी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों में से सर्वश्रेष्ठ इलेवन को चुनने वाले हैं:

सलामी बल्लेबाज

गौतम गंभीर

गौतम गंभीर अपनी 75 रनों की पारी के दौरान
गौतम गंभीर अपनी 75 रनों की पारी के दौरान

2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में गौतम गंभीर का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था। वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। भारत की तरफ से उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 7 मैचों की 6 पारियों में 129.71 के स्ट्राइक रेट से 227 रन बनाए। उन्होंने फाइनल में 75 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसके दम पर ही भारत इस खिताब को जीत पाया।

क्रेग कीस्वेटर (विकेटकीपर)

क्रेग कीस्वेटर ने इंग्लैंड के लिए बहुत अच्छा किया था
क्रेग कीस्वेटर ने इंग्लैंड के लिए बहुत अच्छा किया था

इंग्लैंड के क्रेग कीस्वेटर 2010 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर थे। उन्होंने 7 मैचों की 7 पारियों में 31.71 की औसत और 116.84 के स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए। उन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49 गेंदों में 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। वो इस टीम के विकेटकीपर भी होंगे।

#) मार्लोन सैमुएल्स

ICC World Twenty20 India 2016: Final - England v West Indies

वेस्टइंडीज की टीम ने 2012 और 2016 में हुए टी20 वर्ल्ड कप को जीता था। दोनों ही टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल (78 और 85*) में प्लेयर ऑफ द मैच मार्लोन सैमुएल्स ही थे। इसके अलावा दोनों वर्ल्ड कप में विंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन मार्लोन सैमुएल्स ने ही बनाए थे।

#) महेला जयवर्धने

महेला जयवर्धने
महेला जयवर्धने

श्रीलंका ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को हराकर पहली बार खिताब जीता था। महेला जयवर्धन उस वर्ल्ड कप में श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। महेला जयवर्धने ने 6 मैचों की 6 पारियों में 31.60 की औसत और 125.39 के स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाए थे। फाइनल में उन्होंने 24 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।

#) केविन पीटरसन

केविन पीटरसन
केविन पीटरसन

इंग्लैंड ने 2010 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार खिताब जीता था। सेमीफाइनल (42*) और फाइनल (47) में तो केविन पीटरसन ने अहम पारियां खेली ही थी। इसके साथ ही वो टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। उन्होंने 6 मैचों में 62 की औसत से 248 रन बनाए थे।

#) युवराज सिंह

युवराज सिंह
युवराज सिंह

टी20 वर्ल्ड कप की बात होगी और इसमें युवराज सिंह का नाम न आए, तो ऐसा होना मुश्किल ही है। युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए और साथ में 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए टी20 क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। यह दोनों विश्व रिकॉर्ड अभी भी युवी के नाम ही हैं। इसके अलावा सेमीफाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 गेंदों में 70 रनों की तूफानी पारी खेली थी। युवी ने टूर्नामेंट में 194.73 की स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए थे।

#) शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी ने टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया था
शाहिद अफरीदी ने टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया था

पाकिस्तान ने 2009 में श्रीलंका को हराते हुए पहली बार टी20 वर्ल्ड कप को जीता था। शाहिद अफरीदी ने बल्ले और गेंद दोनों के साथ टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। शाहिद अफरीदी सेमीफाइनल (51 रन और 2 विकेट) और फाइनल (54* रन और एक विकेट) दोनों में ही प्लेयर ऑफ द मैच रहे ही थे। अफरीदी ने टूर्नामेंट में 176 रन बनाए और साथ ही में 11 विकेट भी चटकाए।

#) इरफान पठान और डैरेन सैमी (कप्तान)

इरफान पठान
इरफान पठान

भारत को 2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप जिताने में इरफान पठान की भी अहम भूमिका रही थी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अहम विकेट तो चटकाए ही थे, लेकिन फाइनल में उनके स्पेल ने भारत की जीत पक्की की थी। इरफान पठान ने 4 ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। इसी प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। टूर्नामेंट में इरफान पठान ने 6.77 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट चटकाए।

वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा 2 बार टी20 वर्ल्ड कप जीता और दोनों ही बार टीम के कप्तान डैरेन सैमी ही रहे हैं। भले ही उनके आंकड़े कुछ ज्यादा खास नहीं थे, लेकिन कप्तान के तौर पर उनके प्रभाव को देखते हुए उन्हें इस टीम में शामिल किया गया है। वो इस टीम के कप्तान भी होंगे। हालांकि सैमी ने 2012 वर्ल्ड कप के फाइनल में 15 गेंदों में 26* रनों की महत्वपूर्ण पारी जरूर खेली थी और दो विकेट भी लिए थे।

#) सुनीन नारेन और उमर गुल

सुनील नारेन
सुनील नारेन

2012 टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट सुनील नारेन ने ही लिए थे। उन्होंने टूर्नामेंट में 7 मुकाबलों में 5.63 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट चटकाए। नारेन ने सेमीफाइनल में शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए, तो फाइनल में 3.4 ओवरों में 9 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।

पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज उमर गुल 2009 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 7 मैचों में 6.44 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट चटकाए। पाकिस्तान को खिताबी जीत दिलाने में गुल का योगदान अहम रहा था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications