टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों की ऑलटाइम इलेवन, भारत के तीन खिलाड़ी मौजूद

ऑलटाइम टी20 वर्ल्डकप प्लेइंग इलेवन
ऑलटाइम टी20 वर्ल्डकप प्लेइंग इलेवन

#) युवराज सिंह

युवराज सिंह
युवराज सिंह

टी20 वर्ल्ड कप की बात होगी और इसमें युवराज सिंह का नाम न आए, तो ऐसा होना मुश्किल ही है। युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए और साथ में 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए टी20 क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। यह दोनों विश्व रिकॉर्ड अभी भी युवी के नाम ही हैं। इसके अलावा सेमीफाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 गेंदों में 70 रनों की तूफानी पारी खेली थी। युवी ने टूर्नामेंट में 194.73 की स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए थे।

#) शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी ने टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया था
शाहिद अफरीदी ने टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया था

पाकिस्तान ने 2009 में श्रीलंका को हराते हुए पहली बार टी20 वर्ल्ड कप को जीता था। शाहिद अफरीदी ने बल्ले और गेंद दोनों के साथ टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। शाहिद अफरीदी सेमीफाइनल (51 रन और 2 विकेट) और फाइनल (54* रन और एक विकेट) दोनों में ही प्लेयर ऑफ द मैच रहे ही थे। अफरीदी ने टूर्नामेंट में 176 रन बनाए और साथ ही में 11 विकेट भी चटकाए।

Quick Links