#) इरफान पठान और डैरेन सैमी (कप्तान)
भारत को 2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप जिताने में इरफान पठान की भी अहम भूमिका रही थी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अहम विकेट तो चटकाए ही थे, लेकिन फाइनल में उनके स्पेल ने भारत की जीत पक्की की थी। इरफान पठान ने 4 ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। इसी प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। टूर्नामेंट में इरफान पठान ने 6.77 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट चटकाए।
वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा 2 बार टी20 वर्ल्ड कप जीता और दोनों ही बार टीम के कप्तान डैरेन सैमी ही रहे हैं। भले ही उनके आंकड़े कुछ ज्यादा खास नहीं थे, लेकिन कप्तान के तौर पर उनके प्रभाव को देखते हुए उन्हें इस टीम में शामिल किया गया है। वो इस टीम के कप्तान भी होंगे। हालांकि सैमी ने 2012 वर्ल्ड कप के फाइनल में 15 गेंदों में 26* रनों की महत्वपूर्ण पारी जरूर खेली थी और दो विकेट भी लिए थे।