#) सुनीन नारेन और उमर गुल
![सुनील नारेन](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/05/41095-15886091145917-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/05/41095-15886091145917-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/05/41095-15886091145917-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/05/41095-15886091145917-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/05/41095-15886091145917-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/05/41095-15886091145917-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/05/41095-15886091145917-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/05/41095-15886091145917-800.jpg 1920w)
2012 टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट सुनील नारेन ने ही लिए थे। उन्होंने टूर्नामेंट में 7 मुकाबलों में 5.63 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट चटकाए। नारेन ने सेमीफाइनल में शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए, तो फाइनल में 3.4 ओवरों में 9 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।
पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज उमर गुल 2009 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 7 मैचों में 6.44 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट चटकाए। पाकिस्तान को खिताबी जीत दिलाने में गुल का योगदान अहम रहा था।
Edited by मयंक मेहता