टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े स्कोर के बाद भी पराजय का सामना करना पड़ा था। इसको लेकर कई चीजें देखने को मिली है। कुछ लोगों ने शाहीन अफरीदी को हार का जिम्मेदार माना तो कई लोगों ने कैच छोड़ने के लिए हसन अली को बातें सुनाई। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व महान तेज गेंदबाज जहीर खान ने बाबर आजम की कप्तानी में हुई गलतियों के बारे में बताया है।
क्रिकबज से बातचीत में जहीर खान ने कहा कि मुझे लगता है कि बाबर आजम को 17वें और 19वें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी का इस्तेमाल करना चाहिए था। यही एक चाल थी जो गायब नजर आई। जहीर ने कहा कि हसन अली के ओवरों को पहले समाप्त कर शाहीन अफरीदी और रौफ के ओवर रखने थे। अंतिम समय में मुख्य गेंदबाजों के पास 12 गेंद होनी चाहिए थी।
हालांकि 19वां ओवर पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने ही डाला था और इसमें सफलता भी लगभग मिल गई थी। हसन अली ने मैथ्यू वेड का एक आसान कैच टपका दिया। वहां से मैच का पूरा रुख ही पलट गया। मैथ्यू वेड ने कुछ भी नहीं देखते हुए शाहीन अफरीदी की गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़े। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में ही मैच समाप्त कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम की स्थिति खराब थी और मुकाबला पाकिस्तान की पकड़ में पूरी तरह से था। 96 रन के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने पांच मुख्य खिलाड़ियों का विकेट गंवा दिया था। ऐसे में पाकिस्तान की जीत के पूरे आसार नजर आ रहे थे। यहाँ से मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू वेड ने अविश्वसनीय बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई और फाइनल में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया की टीम को अब फाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ खेलना है।