न्यूजीलैंड की जबरदस्त जीत, शाकिब अल हसन की धुआंधार पारी के बावजूद बांग्लादेश को 48 रनों से मिली हार

Nitesh
New Zealand v Bangladesh - Tri-Series: 5th T20
New Zealand v Bangladesh - Tri-Series: 5th T20

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने टी20 ट्राई सीरीज के पांचवें मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को 48 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 7 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी। ग्लेन फिलिप्स को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत काफी विस्फोटक रही। फिन एलेन और डेवोन कॉनवे की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवरों में 45 रनों की साझेदारी की। फिन एलेन 19 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए कॉनवे और मार्टिन गप्टिल ने 82 रन जोड़े। इस दौरान गप्टिल ने 27 गेंद पर 34 रन बनाए। वहीं डेवोन कॉनवे ने 40 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 64 रनों की धुआंधार पारी खेली।

ग्लेन फिलिप्स ने 24 गेंद पर 60 रन बनाए

निचले क्रम में ग्लेन फिलिप्स ने धुआंधार बल्लेबाजी की और इसी वजह से कीवी टीम 200 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही। उन्होंने 24 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 60 रन बनाए। टार्गेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के लिए केवल शाकिब अल हसन ने ही अच्छी बल्लेबाजी की। बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। कप्तान शाकिब ने 44 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने की वजह से वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। उनके अलावा लिटन दास और सौम्य सरकार ने भी 23-23 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से एडम मिलने ने 4 ओवरों में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by Nitesh