पाकिस्तान की बहुत बुरी तरह हार, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने छक्कों की बारिश कर टीम को जिताया

Nitesh
New Zealand v Pakistan - Tri-Series: 4th T20
New Zealand v Pakistan - Tri-Series: 4th T20

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने क्राइस्टचर्च में खेले गए ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को 9 विकेटों से बुरी तरह हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई। पहले खेलते हुए पाकिस्तानी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना पाई। जवाब में कीवी टीम ने इस टार्गेट को 16.1 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर आ गई है।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका ये निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। टीम कभी भी खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर पाई और नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही। पाकिस्तान को पहला झटका 30 रन के स्कोर पर मोहम्मद रिजवान के रूप में लगा जिन्होंने 16 रन बनाए। इसके बाद कप्तान बाबर आजम भी 54 के स्कोर पर 21 रन बनाकर चलते बने। मिडिल ऑर्डर में शान मसूद ने 12 गेंद पर 14 और इफ्तिखार अहमद ने 27 गेंद पर 27 रन बनाए।

निचले क्रम में आसिफ अली ने 20 गेंद पर नाबाद 25 रन बनाकर टीम को किसी तरह 130 के स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड की तरफ से तीन गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए।

फिन एलेन ने धुआंधार बल्लेबाजी कर टीम को दिलाई आसान जीत

जवाब में कीवी टीम को टार्गेट का पीछा करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। फिन एलेन और डेवोन कॉनवे की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 13.3 ओवरों में 117 रनों की साझेदारी कर मैच पूरी तरह से एकतरफा कर दिया। फिन एलेन ने 42 गेंद पर 1 चौके और 6 छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली। वहीं डेवोन कॉनवे 46 गेंद पर 49 रन बनाकर नाबाद रहे।

Quick Links

Edited by Nitesh