पाकिस्तान ने जीती टी20 ट्राई सीरीज, मोहम्मद नवाज बने एक बार फिर जीत के हीरो

Nitesh
New Zealand v Pakistan: Final - Tri-Series
New Zealand v Pakistan: Final - Tri-Series

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को पांच विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने इस टार्गेट को मोहम्मद नवाज की धुआंधार पारी की बदौलत पांच विकेट खोकर 20वें ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ खेली गई ट्राई सीरीज अपने नाम कर ली है।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज फिन एलेन छह गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। डेवोन कॉनवे भी सिर्फ 14 रन ही बना सके। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभाला। केन विलियमसन ने 38 गेंद पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 59 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं फिलिप्स ने 22 गेंद पर 29 रन बनाए। इसके अलावा मार्क चैपमैन ने 19 गेंद पर 25 और जेम्स नीशम ने 10 गेंद पर 17 रन बनाए।

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने आखिर के पांच ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और कीवी टीम को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए। पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने दो-दो विकेट लिए।

मोहम्मद नवाज और हैदर अली की बल्लेबाजी ने पलटा मैच का रुख

टार्गेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही और 29 के स्कोर पर कप्तान बाबर आजम के रूप में उन्हें बड़ा झटका लगा। बाबर आजम 15 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मोहम्मद रिजवान ने 29 गेंद पर 34 और शान मसूद ने 19 रन बनाए। हालांकि 74 रन तक तीन विकेट गंवाकर पाकिस्तान की टीम काफी मुश्किल में थी। इसके बाद मोहम्मद नवाज और हैदर अली ने अपनी धुआंधार पारियों से मैच का पासा ही पलट दिया।

हैदर अली ने 15 गेंद पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन बनाए और मोहम्मद नवाज ने 22 गेंद पर नाबाद 38 रन बनाए। इसके अलावा इफ्तिखार अहमद ने भी 14 गेंद पर नाबाद 25 रनों की पारी खेली। टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को मिली ये शानदार जीत उनका मनोबल बढ़ाने वाली है।

Quick Links