आईपीएल 2023 (IPL 2023) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की तरफ से कई बड़े-बड़े स्पिनर्स खेलते हुए नजर आएंगे। इस टीम में भारत के युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा (Adam Zampa) भी मौजूद हैं। इनके अलावा दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) भी राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम का हिस्सा हुआ करते थे, लेकिन इस साल हुए आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन वह अनसोल्ड रह गए थे। हालांकि शम्सी साउथ अफ्रीका में होने वाले टी-20 टूर्नामेंट में रॉयल्स ग्रुप की फ्रेंचाइजी पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) के लिए खेलने वाले हैं।
इस फ्रेंचाइजी के पास वर्ल्ड क्लास स्पिनर की कोई कमी नहीं है। इन सभी स्पिनर्स में बल्लेबाजी करने की कितनी क्षमता है, इसके बारे में खुद शम्सी ने एक वीडियो के जरिए जानकारी दी है।
पार्ल रॉयल्स के इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में तबरेज शम्सी राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहने और हाथ में ग्लव्स और बल्ला लिए युजवेंद्र चहल को एक मैसेज दे रहे हैं।
शम्सी ने हंसते हुए मजाकिया अंदाज में कहा,
"हेलो यूजी, मैं साउथ अफ्रीका का ऑल राउंडर बात कर रहा हूं। तुम कभी भी, कभी भी मुझसे पहले बैटिंग करने नहीं जाओगे। कभी भी नहीं।"
इन दोनों स्पिनर्स ने आईपीएल के दौरान राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए साथ में ड्रेसिंग रूम शेयर किया है। शम्सी और चहल दोनों मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं।
इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले साल अक्टूबर में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए एक टी-20 मैच में भी लोगों का मनोरंजन किया था। इसमें खास बात यह थी कि उस मैच में इन दोनों खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन फिर भी मैदान में आपस में मस्ती मजाक करते नजर आये थे। ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान चहल को मजाकिया तौर से शम्सी को किक मारते हुए स्पॉट किया गया था।
10 जनवरी से शुरू होगा SA20 टूर्नामेंट
आपको बता दें कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका टी-20 टूर्नामेंट के पहले सीजन में रॉयल्स स्पॉर्ट्स ग्रुप की फ्रेंचाइजी पार्ल रॉयल्स की तरफ से शम्सी खेलने वाले हैं। 6 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 10 जनवरी से केपटाउन में होगी। इस मैच में पार्ल रॉयल्स और एमआई केप टाउन की भिड़ंत होगी।
आईपीएल 2021 में तबरेज राजस्थान रॉयल्स की टीम में थे, लेकिन उस संस्करण में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था। आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला और वह अनसोल्ड रह गए।
बाएं हाथ के इस स्पिनर ने अभी तक साउथ अफ्रीका के लिए 59 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 7.14 की इकॉनमी रेट से 73 विकेट हासिल किए हैं। आईपीएल में तबरेज ने अभी तक सिर्फ पांच मैच खेले हैं और 3 ही विकेट हासिल किये हैं।