तबरेज शम्सी (24/5) (Tabraiz Shamsi) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) ने इंग्लैंड (England Cricket team) को तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में 90 रन के विशाल अंतर से हराया। दक्षिण अफ्रीका ने साउथैम्प्टन में पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 101 रन पर ढेर हुई।
तबरेज शम्सी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शम्सी ने लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली और आदिल राशिद को अपना शिकार बनाया।
प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने के बाद तबरेज शम्सी ने कहा, 'बल्लेबाजों और उन गेंदबाजों को श्रेय देना होगा, जिन्होंने मुझसे पहले मैदान पर प्रदर्शन किया। उनका अविश्वसनीय प्रदर्शन रहा। हमने टीम के रूप में शानदार काम किया। हां बड़ी बाउंड्री होने से मदद मिली, जिससे विकेट निकाल सके। हमारी टीम की शानदार वापसी रही। मेरी पत्नी ने कहा, हर टी20 में मैं चार विकेट लेता हूं। ऐसा लगता है कि यह सुपरमार्केट में मिलते हैं। मगर इस बार पांच विकेट लेकर मजा आया।'
वहीं रीजा हेंड्रिक्स को सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। रीजा हेंड्रिक्स ने इंग्लैंड के खिलाफ तीनों टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्धशतक जमाए। उन्होंने कुल 180 रन बनाए।
हेंड्रिक्स ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड लेने के बाद कहा, 'मैं टीम में योगदान देने और अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं। मुझे एडेन मार्करम और राइली रूसो का अच्छा समर्थन मिला। हमारी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। जब भी आप क्रीज पर आते हैं तो रन बनाना चाहते हैं। टीम में कई लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। हमारी टीम के अंदर कड़ी प्रतिस्पर्धा है।'
उन्होंने आगे कहा, 'इसलिए आपको जब भी मौका मिले तो अपनी छाप छोड़ना चाहते हो। यह विकेट थोड़ा ट्रिकी था, लेकिन मुझे अच्छा समर्थन मिला और 190 रन का स्कोर बढ़िया था। इस मैच में प्रदर्शन करके अच्छा महसूस हुआ।'