गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान, जबरदस्त स्क्वाड का हुआ ऐलान; धाकड़ बल्लेबाज की हुई वापसी

IPL 2023: Final - Chennai Super Kings v Gujarat Titans - Source: Getty
IPL 2023: Final - Chennai Super Kings v Gujarat Titans - Source: Getty

Tamil Nadu squad: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का कारवां क्वार्टर फाइनल राउंड में पहुंच गया है। इस राउंड की शुरुआत 8 फरवरी से होनी है। तमिलनाडु की टीम भी ग्रुप मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही और उसका सामना विदर्भ से होना है। इस मैच के लिए तमिलनाडु ने अपना स्क्वाड घोषित कर दिया है, जिसमें कुछ अहम खिलाड़ियों की चोट से उबरने के बाद वापसी हुई है। वहीं कप्तानी का जिम्मा एक बार फिर आर साई किशोर ही संभालेंगे, जो आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का भी हिस्सा हैं।

साई सुदर्शन की हुई वापसी

विदर्भ के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच के लिए तमिलनाडु को अपने प्रमुख बल्लेबाज साई सुदर्शन का साथ भी मिलेगा। सुदर्शन हर्निया इंजरी के कारण काफी समय से बाहर थे लेकिन अब वह फिट हो गए हैं और विदर्भ के खिलाफ मैच में खेलते नजर आ सकते हैं। साई सुदर्शन नवंबर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद से से बाहर हैं और दिसंबर में यूके में सर्जरी करवाई। मध्यक्रम के मुख्य खिलाड़ी बाबा इंद्रजीत के झारखंड के खिलाफ जमशेदपुर में अंतिम लीग मैच के दौरानचोट के कारण बाहर होने के बाद, साई सुदर्शन की वापसी तमिलनाडु के लिए सही समय पर हुई है।

बता दें कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का फर्स्ट क्लास करियर अब तक काफी अच्छा रहा है। साई सुदर्शन ने 28 मैचों की 47 पारियों में 41.44 की औसत से 1948 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सात शतक और पांच अर्शतक भी आए हैं।

साई सुदर्शन के अलावा तमिलनाडु को अपनी टीम के तेज गेंदबाज सोनू यादव का भी साथ मिलेगा। सोनू भी चोट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे लेकिन अब वह भी फिट होकर एक्शन में आने को तैयार हैं। सोनू के अलावा तेज गेंदबाज जी गोविंद को भी स्क्वाड में जगह दी गई है।

विदर्भ के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच के लिए तमिलनाडु का स्क्वाड

आर साई किशोर (कप्तान), एन जगदीसन (उप-कप्तान), मोहम्मद अली, साई सुदर्शन, बूपति वैष्ण कुमार, विजय शंकर, सी.आंद्रे सिद्धार्थ, प्रदोष रंजन पॉल, एम.मोहम्मद, एस.अजित राम, सोनू यादव, एच.त्रिलोक नाग, सी.वी. अच्युत, एस.लोकेश्वर, एम.सिद्धार्थ, जी गोविंद

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications