वेस्टइंडीज दौरे पर बांग्लादेश ने लगातार दूसरा वनडे मुकाबला जीता है। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहले वनडे में दमदार प्रदर्शन करने के बाद दूसरे वनडे में भी बांग्लादेशी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज को कोई मौका नहीं दिया। नौ विकेट से बड़ी जीत हासिल करने के बाद बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) काफी खुश नजर आए। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
सीरीज की शुरुआत के समय मैंने कहा था कि यह ऐसा फॉर्मेट है जिस पर हम गर्व करते हैं और हमने पहले के समय में अच्छा किया है। टेस्ट और टी20 सीरीज के बाद ड्रेसिंग रूम खुश नहीं था, लेकिन हर कोई जीतने के लिए बेकरार था। जीत हासिल करने पर काफी खुशी हो रही है, लेकिन अब भी हम सुधार कर सकते हैं। अगले साल होने वाला वर्ल्ड कप हमारा लक्ष्य है। मैं अब तक अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहा था।
घातक गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने जीता दूसरा वनडे
बांग्लादेश ने घातक गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को केवल 108 रनों के स्कोर पर ही समेट दिया था। कैरेबियन टीम केवल 35 ओवर की ही बल्लेबाजी कर पाई थी। मेहंदी हसन ने बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए थे तो वही नासुम अहमद को भी तीन विकेट मिले। नासुम ने अपने 10 ओवरों में केवल 19 रन ही खर्च किए और इस दौरान उन्होंने चार मेडन ओवर फेंके।
स्कोर का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के लिए कप्तान तमीम ने शानदार बल्लेबाजी की और नाबाद 50 रनों की पारी खेली। लिटन दास ने भी 27 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए। बांग्लादेश ने आसान लक्ष्य को केवल 20.4 ओवर्स में ही हासिल कर लिया था।